Chief Minister Health Fair Treats Over 1600 Patients in Rural and Urban Centers आरोग्य मेले में 1624 मरीजों का हुआ इलाज , Kausambi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsChief Minister Health Fair Treats Over 1600 Patients in Rural and Urban Centers

आरोग्य मेले में 1624 मरीजों का हुआ इलाज

Kausambi News - रविवार को जिले के 33 ग्रामीण और 3 शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला आयोजित किया गया। इस दौरान 1624 मरीजों का इलाज किया गया और 5 गंभीर रोगियों को जिला अस्पताल में भर्ती...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीSun, 4 May 2025 10:46 PM
share Share
Follow Us on
आरोग्य मेले में 1624 मरीजों का हुआ इलाज

जिले के 33 ग्रामीण व तीन शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर रविवार को मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। इस दौरान डेढ़ हजार से भी ज्यादा मरीजों का इलाज किया गया। गंभीर रोगियों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। पात्रों के गोल्डेन कार्ड व आभा आईडी बनाई गई। उप मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. हिंद प्रकाश मणि ने मंझनपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर मेले की व्यवस्था देखी। उन्होंने डॉक्टरों से साफ कहा कि बाहर की दवाएं किसी हाल में नहीं लिखी जाएं। मरीजों की खून आदि की जांच भी सरकारी लैब में ही कराई जाए। अन्य चिकित्सा स्टॉफ को मरीजों-तीमारदारों के साथ नरमी से पेश आने का निर्देश दिया।

बताया कि मेले की कामयाबी के लिए 65 चिकित्साधिकारी व 153 पैरामेडिकल कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई थी। मेले में कुल 1624 मरीजों का इलाज हुआ। पांच गंभीर रोगियों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। 60 पात्रों के गोल्डेन कार्ड तो 40 लोगों की आभा आईडी बनाई गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।