Local Business Chamber Protests Against Increased Holding Tax in Surya Gardha चैंबर्स ऑफ कॉमर्स इकाई की आपात बैठक हुई, Lakhisarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsLakhisarai NewsLocal Business Chamber Protests Against Increased Holding Tax in Surya Gardha

चैंबर्स ऑफ कॉमर्स इकाई की आपात बैठक हुई

चैंबर्स ऑफ कॉमर्स इकाई की आपात बैठक हुई

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायSun, 4 May 2025 05:55 AM
share Share
Follow Us on
चैंबर्स ऑफ कॉमर्स इकाई की आपात बैठक हुई

सूर्यगढ़ा, निज प्रतिनिधि। स्थानीय मुंगेर चैंबर्स ऑफ कॉमर्स सूर्यगढ़ा इकाई की आपात बैठक गत शुक्रवार की रात में आपात अध्यक्ष प्रवीण राठौर की अध्यक्षता में की गई। आपात बैठक पूर्व अध्यक्ष स्व. रामजीवन प्रसाद अग्रवाल के प्रतिष्ठान पर हुई। सदस्यों ने नगर परिषद के द्वारा लगाये गए होल्डिंग टैक्स का विरोध किया गया। गहन विचार विमर्श के बाद इस होल्डिंग टैक्स का विरोध किया गया। सर्व सम्मति से इसका विरोध किया गया। सदस्यों ने कहा कि नगर परिषद के द्वारा अधिक होल्डिंग टैक्स वसूली की घोषणा की गई है। तीन वर्ष का होल्डिंग टैक्स एक ही बार में ब्याज लगाकर लिया जा रहा है।

चैंबर इसका विरोध करता है। पांच मई सोमवार को सदस्यों का एक शिष्ट मंडल कार्यपालक पदाधिकारी राकेश कुमार सिरोही से भेंट करेगा। इसमें पदाधिकारी से वर्तमान सत्र वर्ष 2025-26 से ही होल्डिंग टैक्स बिना ब्याज का वसूलने के लिए कहा जाएगा। पानी और कचरा का टैक्स नहीं लिया जाए। नगर परिषद के लोगों की यह भावना है। जरूरत पड़ने पर इकाई आंदोलन भी करेगा। बैठक में अध्यक्ष आलोक कुमार, सचिव प्रेम महाजन, मुरारी राय, कृष्ण कुमार केडिया पप्पु, वाणिज्य संघ सचिव शंभु वर्मा, वासु गुप्ता,समेत अन्य सदस्य थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।