सफाई कर्मियों को मिला सम्मान, दैनिक मजदूरी में हुई बढ़ोतरी
सफाई कर्मियों को मिला सम्मान, दैनिक मजदूरी में हुई बढ़ोतरी

बड़हिया, एक संवाददाता। नगर के वार्ड संख्या सात स्थित नगर परिषद सभापति डेजी कुमारी के आवास पर गुरुवार को मजदूर दिवस के अवसर पर सफाई कर्मियों के सम्मान में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता स्वयं नगर सभापति डेजी कुमारी और संचालन रौशन अनुराग ने किया। इस अवसर पर नगर परिषद में कार्यरत 275 महिला व पुरुष सफाई कर्मियों को अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस कड़ी में महिला कर्मियों को साड़ी तथा पुरुष कर्मियों को गमछा भेंट किया गया। साथ ही सभी कर्मियों के लिए सामूहिक सहभोज की भी व्यवस्था की गई। मजदूर दिवस के विशेष मौके पर आयोजित इस कार्यक्रम के बीच डेजी कुमारी ने सभी कर्मियों के दैनिक वेतन में 50 रुपये की वृद्धि किये जाने की भी घोषणा की।
ज्ञात हो की अब दैनिक वेतन भोगी सफाई कर्मियों को प्रतिदिन के लिए 450 रुपये मजदूरी दी जाएगी, जो पहले 400 रुपये थी। कार्यक्रम को वार्ड पार्षद अमित शंकर, प्रेमचंद्र कुमार, विक्की कुमार, संजीव कुमार, राहुल कुमार आदि ने संबोधित किया। जिन्होंने सफाई कर्मियों को स्व्च्छता मित्र से संबोधन करते हुए इन्हें समाज का रीढ़ बताया। सफाई और स्व्च्छता के सच्चे सिपाही सैकड़ो सफाई कर्मियों के लिए सम्मान प्रकट किए। मौके पर जदयू नेता सुजीत कुमार, सेवानिवृत्त एसआई उदय सिंह, हीरा सिंह, बबलू कुमार सिंह, मृत्युंजय कुमार मुन्ना, माधुरी देवी, कुमकुम देवी, ज्योति कुमारी, राजू कुमार, राहुल कुमार, पादरी, विपिन सिंह, गणेश कुमार, रामकुमार, राजेश कुमार समेत सैकड़ों सफाई कर्मी मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।