महेशखूंट : एनएच 31 पर तीन दिनो मे दो की मौत
महेशखूंट थाना क्षेत्र में पिछले तीन दिनों में दो सड़क दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत हुई है। पहली घटना में 75 वर्षीय सोनेलाल ठाकुर की ट्रक से टकराने पर मौत हो गई। दूसरी घटना में एंबुलेंस और हाइवा की...

महेशखूंट । एक संवाददाता महेशखूंट थाना क्षेत्र मे सड़क दुर्घटना रुकने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले तीन दिनो में दो लोगों की मौत होने से एनएच पर सफर करने वाले की घड़कनें बढ़ा दी हैं। महेशखूंट में बराबर हो रही सड़क दुर्घटना से लोग सहमे हुए हैं। बुधवार को महेशखूंट चौराहा पर ट्रक की चपेट मे आने से महेशखूंट पश्चिम टोला निवासी 75 वर्षीय सोनेलाल ठाकुर की मौत हो गई। वही शुक्रवार को महेशखूंट थाना क्षेत्र के हरंगी टोला स्थित एनएच 31 पर एंबुलेंस व हाइवा की टक्कर बाद अफरातफरी मच गई। घटना के बाद घंटो जाम के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
महेशखूंट पुलिस काफी मशक्कत से सड़क दुर्घटना में घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजकर एनएच पर जाम हटवाया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।