क्या है 5 स्टेप कोरियन स्किन केयर, शीशे सी चमकती त्वचा पाने के लिए जरूर जानें What is 5 step Korean skin care must know to get a glowing Glass skin, ब्यूटी टिप्स - Hindustan
Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़ब्यूटीWhat is 5 step Korean skin care must know to get a glowing Glass skin

क्या है 5 स्टेप कोरियन स्किन केयर, शीशे सी चमकती त्वचा पाने के लिए जरूर जानें

कोरियाई महिलाओं की स्किन साफ, बेदाग और ग्लोइंग होती है। इस तरह की स्किन पाने के लिए वह स्पेशल स्किन केयर को अपनाती हैं। आप भी जानिए कोरियाई महिलाओं का 5 स्टेप स्किन केयर।

Avantika Jain लाइव हिन्दुस्तानSat, 26 April 2025 10:54 PM
share Share
Follow Us on
क्या है 5 स्टेप कोरियन स्किन केयर, शीशे सी चमकती त्वचा पाने के लिए जरूर जानें

हेल्दी और बेदाग स्किन हर किसी को अच्छी लगती है। लेकिन कई बार बहुत कुछ लगाने पर भी साफ-सुथरी स्किन पाना काफी मुश्किल होता है। हालांकि, एक तरीका है जिससे आप बेदाग स्किन पा सकते हैं। वह तरीका है कोरियाई स्किन केयर फॉलो करके। कोरियन ब्यूटी टिप्स अक्सर ट्रेंड में रहते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि कोरियन महिलाओं की स्किन साफ-सुथरी, बेदाग और ग्लोइंग होती है और हर महिला इसी तरह की त्वचा पाना चाहती हैं। अगर आप भी शीशे की तरह चमकती त्वचा पाना चाहती हैं तो यहां जानिए 5 स्टेप कोरियन स्किन केयर के बारे में।

क्या है 5 स्टेप कोरियन स्किन केयर

स्टेप 1- फोमिंग क्लींजर से डबल क्लींजिंग

अपने दिन की शुरुआत चेहरे को सॉफ्ट वॉटर बेस फोमिंग क्लींजर से धोकर करें। इसके अलावा रात में डबल क्लींजिंग के लिए सबसे पहले एक ऑयल-बेस्ड क्लींजर से मेकअप और गंदगी को हटाएं फिर एक वॉटर-बेस्ड क्लींजर से स्किन को गहराई से साफ करें।

स्टेप 2-टोनर

टोनर का इस्तेमाल क्लींजिंग के तुरंत बाद नमी को लॉक करने के लिए किया जाता है। यह आपकी स्किन के पीएच को संतुलित करने और स्किनकेयर प्रोडक्ट को ज्यादा अच्छे से अवशोषित करने में मदद करता है।

स्टेप 3- सीरम

सीरम स्किन के लिए सबसे अच्छा प्रोडक्ट होता है। कोरियाई बेदाग स्किन पाने के लिए ये जरूर स्टेप है। अपनी स्किन के मुताबिक सही सीरम को चुनें और इसे अपने स्किन केयर रूटीन में शामिल करें।

स्टेप 4-शीट मास्क

कोरियन महिलाएं चेहरे पर शीट मास्क लगाती हैं। इसे लगाने के लिए 15-20 मिनट का समय दें। शीट मास्क को सीरम में भिगोया जाता है ताकि चेहरा हाइड्रेट रहे। कोरियाई लोग हर दिन शीट मास्क का इस्तेमाल करते हैं।

स्टेप 5- मॉइस्चराइज करें

स्किन केयर के लास्ट स्टेप में चेहरे पर मॉइस्चराइजर लगाएं। अगर आपकी स्किन ड्राई है तो क्रीम बेस्ड मॉइस्चराइजर यूज करें और ऑयली स्किन वालों को वॉटर बेस्ड मॉइश्चराइजर लगाना चाहिए।

ये भी पढ़ें:सेंसिटिव स्किन पर कभी न लगाएं ये 5 चीजें, बुरी तरह डैमेज हो सकती है त्वचा
ये भी पढ़ें:अलग-अलग स्किन टाइप के लिए घर पर ऐसे बनाएं टोनर, जानें तरीका

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।