Robbery in Habibganj Woman Accuses Youths of Burglary and Threats घर में घुसकर लूटपाट का आरोप, तहरीर दी, Pilibhit Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsRobbery in Habibganj Woman Accuses Youths of Burglary and Threats

घर में घुसकर लूटपाट का आरोप, तहरीर दी

Pilibhit News - पूरनपुर देहात के हबीबगंज गौटिया की लक्ष्मी ने मोहल्ले के कुछ लोगों पर लूटपाट करने का आरोप लगाया है। 30 अप्रैल को रात में दो युवक उसके घर में घुस आए और सोने-चांदी के आभूषण व नगद चोरी कर लिए। जब लक्ष्मी...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतSat, 3 May 2025 03:18 AM
share Share
Follow Us on
घर में घुसकर  लूटपाट का आरोप, तहरीर दी

पूरनपुर देहात के हबीबगंज गौटिया की रहने वाली लक्ष्मी पत्नी गुलजारीलाल ने मोहल्ले के ही कुछ लोगों पर घर में घुसकर लूटपाट करने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर दी है। तहरीर में महिला का आरोप है कि 30 अप्रैल को वह घर में सो रही थी। रात्रि लगभग 11:30 बजे दो युवक घर में घुस आए। अलमारी में रखा सोने का हार, सोने का एक टीका,सोने की नकवेसर, एक जोड़ी सोने के झाले, एक सोने की अंगूठी, एक सोने की चेन, एक जोड़ी चांदी की पायल कीमत लगभग दो लाख रुपए व एक लाख नगद रखे रुपए निकाल लिए।

आहट होने पर जब वह जागी तो युवकों ने उसका मुंह दबा दिया और मौके से जेवर व नगदी लेकर फरार हो गए। आरोप है कि जब वह सुबह अपनी भतीजी के साथ शिकायत लेकर युवक के घर गई तो भतीजी के कानों से सोने के झाले छीन लिए। आरोपियों ने जान से मारने की धमकी भी दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।