Police Verification Campaign in Kotdwar Fines Imposed for Illegal Vendors and Unverified Workers बिना वैध लाइसेंस के फड़ रेहड़ी लगाने वालों पर लगाया जुर्माना, Kotdwar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsKotdwar NewsPolice Verification Campaign in Kotdwar Fines Imposed for Illegal Vendors and Unverified Workers

बिना वैध लाइसेंस के फड़ रेहड़ी लगाने वालों पर लगाया जुर्माना

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद पौड़ी के निर्देशन में कोटद्वार में सत्यापन अभियान चलाया गया। इस दौरान बिना वैध लाइसेंस के फड रेहड़ी लगाने वालों पर जुर्माना लगाया गया और 6 दुकानदारों पर बिना सत्यापन के बाहरी...

Newswrap हिन्दुस्तान, कोटद्वारSat, 3 May 2025 04:14 PM
share Share
Follow Us on
बिना वैध लाइसेंस के फड़ रेहड़ी लगाने वालों पर लगाया जुर्माना

वर्तमान में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद पौड़ी के निर्देशन में पुलिस द्वारा बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन की कार्यवाही लगातार जारी है। इसी क्रम में शनिवार को कोटद्वार पुलिस टीम द्वारा नगर में राजस्व विभाग व नगर निगम की टीम के साथ मिलकर सत्यापन अभियान चलाया गया। इस संयुक्त अभियान के दौरान बिना वैध लाइसेंस के फड रेहड़ी लगाने वाले लोगों पर नगर निगम द्वारा जुर्माने की कार्यवाही की गई वहीं पुलिस टीम द्वारा दुकानों व प्रतिष्ठानों पर बिना सत्यापन के बाहरी व्यक्तियों को नौकर के रूप में रखने पर 6 प्रतिष्ठान स्वामियों के विरूद्ध धारा 83 पुलिस एक्ट के तहत चालानी कार्यवाही कर 60,000 रुपये का जुर्माना वसूला।

इस दौरान पुलिस टीम द्वारा गोखले मार्ग,स्टेशन रोड, झण्डा चौक, नजीबाबाद रोड व लालबत्ती चौक पर अवैध अतिक्रमण कर लगायी गयी ठेली व रेहड़ियों को भी हटाया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।