शिक्षा, स्वास्थ्य, इंफ्रास्ट्रक्चर विकास में नेपाल का सहयोग करेगा उत्तराखंड:धामी
शिक्षा, स्वास्थ्य, इंफ्रास्ट्रक्चर विकास में नेपाल का सहयोग करेगा उत्तराखंड:धामी मुख्यमंत्री धामी से मिला नेपाल

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने कहा कि उत्तराखंड नेपाल में शिक्षा, स्वास्थ्य और बुनियादी ढांचे के विकास कार्यों में सहयोग देगा। शनिवार को नेपाल के सुदूर पश्चिम प्रांत के मुख्यमंत्री कमल बहादुर शाह के नेतृत्व में आए प्रतिनिधिमंडल के साथ मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री धामी ने यह आश्वासन दिया। कैंट रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास में मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं ने भारत और नेपाल के मित्रतापूर्ण संबधों और सीमावर्ती क्षेत्रों में सहयोग को और अधिक सुदृढ़ करने पर बल दिया। साथ ही सीमावर्ती जिलों में आपसी समन्वय से विकास कार्यों को गति देने, सांस्कृतिक और धार्मिक संबंधों को बढ़ावा देने, पर्यटन विकास एवं आपदा प्रबंधन सरीखे महत्वपर्ण विषयों पर विचार-विमर्श किया।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि उत्तराखण्ड और नेपाल की सामाजिक और सांस्कृतिक विरासत साझा हैं। दोनों क्षेत्रों के बीच सदियों पुराने ऐतिहासिक संबंध हैं। नेपाल की अपेक्षा के अनुसार उत्तराखंड जिस भी क्षेत्र में आवश्यक होगा पूरा पूरा सहयोग करेगा। प्रतिनिधमंडल में सुदूर पश्चिम प्रांत के कृषि मंत्री वीर बहादुर थापा, घनश्याम चौधरी, नरेश कुमार शाही, झपत बहादुर सौद, शेर बहादुर भण्डारी, मुख्य सचिव सुदूर पश्चिम प्रांत डॉ. कमल प्रसाद पोखरेल शर्मा, सचिव सूरत कुमार बम, राजनीतिक सलाहकार डॉ. जितेन्द्र उपाध्याय मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।