Utarawan Police Arrests Robbery Suspect with Stolen Electronics इलेक्ट्रॉनिक उपकरण की लूट का आरोपी पुलिस गिरफ्त में, Gangapar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsUtarawan Police Arrests Robbery Suspect with Stolen Electronics

इलेक्ट्रॉनिक उपकरण की लूट का आरोपी पुलिस गिरफ्त में

Gangapar News - सैदाबाद। उतरांव पुलिस ने लूट के आरोपी को लूटे गए इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के साथ गिरफ्तार

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारSat, 3 May 2025 04:13 PM
share Share
Follow Us on
इलेक्ट्रॉनिक उपकरण की लूट का आरोपी पुलिस गिरफ्त में

उतरांव पुलिस ने लूट के आरोपी को लूटे गए इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के साथ गिरफ्तार किया है। विधिक कार्रवाई के बाद पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है। उतरांव थानाध्यक्ष पंकज कुमार त्रिपाठी ने बताया कि शिवा पासी पुत्र सुनील कुमार पासी निवासी छतौना थाना सरायममरेज को थानाक्षेत्र के सरायबक्श स्थित बुड्ढा तिराहा के पास से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के पास से एक वीडियो कैमरा, फ्लैश लाईट, बैटरी चार्जर सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद किया गया है। आपको बता दे कि बीते 19 अप्रैल को विनीत सरोज पुत्र बिरेन्द्र सरोज निवासी गोपीपुर दुर्गागंज बाजार, थाना दुर्गागंज, जनपद भदोही के साथ विडियोग्राफी कर एक समारोह से वापिस आ रहे थे।

बसगित गांव में आरोपी शिवा पासी ने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर पीड़ितो के साथ मारपीट की व विडियोग्राफी कैमरा व अन्य सामान छीन लिया। आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर लूटेरो की तलाश में जुटी थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।