Noida Dev Gurjar Provocative remarks on Quran and Muslims Detained By Police कुरान और मुसलमानों पर भड़काऊ बातें, कागज को जला तौहीन की कोशिश; दबोचा गया नोएडा का देव गुर्जर, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर NewsNoida Dev Gurjar Provocative remarks on Quran and Muslims Detained By Police

कुरान और मुसलमानों पर भड़काऊ बातें, कागज को जला तौहीन की कोशिश; दबोचा गया नोएडा का देव गुर्जर

वीडियो में ये शख्स एक कागत पकड़े हुए हैं और उस पर हाथ से कुरान लिखा हुआ है। वह कागज में से कुरान की आयतों का अर्थ बताते नजर आ रहा है और भड़काऊ बाते कर रहा है।

Aditi Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नोएडाSat, 3 May 2025 04:17 PM
share Share
Follow Us on
कुरान और मुसलमानों पर भड़काऊ बातें, कागज को जला तौहीन की कोशिश; दबोचा गया नोएडा का देव गुर्जर

उत्तर प्रदेश के नोएडा से हैरान करने वाला मामला सामने आया है जिसमें एक शख्स ने एक व हाथ से कागज पर कुरान लिख उसे जलाया और तौहीन करने की कोशिश की। इतना ही नहीं वीडियो में वह कुरान और मुसलमानों को लेकर भड़काऊं बातें करता भी नजर आ रहा है। शख्स नोएडा का है और उसका नाम देव गुर्जर के तौर पर हुई है। फिलहाल पुलिस ने इसे हिरासत में ले लिया है।

वीडियो में ये शख्स एक कागत पकड़े हुए हैं और उस पर हाथ से कुरान लिखा हुआ है। वह कागज में से कुरान की आयतों का अर्थ बताते नजर आ रहा है और भड़काऊ बाते कर रहा है। वीडियो में शख्स कहता है कि मैं कुरान में पढ़कर बताऊंगा कि हिन्दुओं के बारे में इन लोगों ने क्या लिखा है। उसने कहा, जब हराम के महीने गुजर जाएं, काफिरों को जहां कही पाओ, इन्हें मारो, इन्हें पकड़ों और हर समय घात लगाओ। अगर काफिर इस्लाम कबूल कर लेते हैं और नमाज कायम कर लेते हैं तो इन्हें छोड़ दो। इसके बाद वह इस कागज को जलाते हुए इसे पैर से मारता नजर आ रहा है।

जानकारी के मुताबिक थाना बादलपुर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और केस रजिस्टर कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। बता दें, ये मामला ऐसे समय में सामने आया है जब जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के टेंशन बनी हुई है।