Grand Celebration of Dadi Festival Concludes with 16-Hour Harinam Sankirtan in Baharagora खंडामौदा के हाटचाली में दधि महोत्सव के साथ समापन हुआ सोलह प्रहर हरिनाम संकीर्तन, Ghatsila Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGhatsila NewsGrand Celebration of Dadi Festival Concludes with 16-Hour Harinam Sankirtan in Baharagora

खंडामौदा के हाटचाली में दधि महोत्सव के साथ समापन हुआ सोलह प्रहर हरिनाम संकीर्तन

बहरागोड़ा के खंडामौदा गांव में सोलह प्रहर हरिनाम संकीर्तन का आयोजन किया गया, जो दधि महोत्सव के साथ समाप्त हुआ। पुजारी ने दधि हंडी लेकर गांव का भ्रमण किया और हर घर में उसका पानी छिड़का गया। ग्रामीणों...

Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाSat, 3 May 2025 04:16 PM
share Share
Follow Us on
खंडामौदा के हाटचाली में दधि महोत्सव के साथ समापन हुआ सोलह प्रहर हरिनाम संकीर्तन

बहरागोड़ा।बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के खंडामौदा गांव के हाटचाली में आयोजित सोलह प्रहर हरिनाम संकीर्तन शनिवार को दधि महोत्सव के साथ समापन किया गया। स्थानीय कीर्तन मंडली व बेंड बाजा के साथ दोपोहर को कीर्तन मंडप से पुजारी द्वारा दधि हंडी लेकर गांव का भ्रमण किया गया। फिर पूरे गांव का भ्रमण करते हुए एक-एक घर में दधि हंडी को घुमाया गया। हंडी का शुद्ध पानी प्रत्येक घरों में और लोगों पर छिड़काव किया गया। ग्रामीणों का मानना है कि उक्त दधि हंडी का पानी छिड़काव करने से परिवार में सुख शांति तथा समृद्धि बनी रहती है एवं रोग का निवारण होता है।

महिलाओं ने व्रत रखकर बारी बारी से पूजा किया। एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर दधि उत्सव मनाया। दोपोहर को सेंकडों भक्तों के बीच खिचड़ी का भोग (दधि भात) वितरण किया गया। इसके बाद दधि हंडी को मंडप के चारों ओर पांच बार परिक्रमा कर हरिनाम संकीर्तन का समापन किया गया। इस मौके पर कमेटी के अध्यक्ष बालक जेना,शिवशंकर माइती, शशांक शेखर पाल,चंद्रशेखर आचार्य,भाष्कर बारीक,रबी महापात्र,विजय रथ,मोतीलाल महापात्र,नीना माइती, हरेंद्रनाथ माइती,धनो श्यामल,सत्यरंजन माइती,लंबोदर माइती समेत अनेकों सदस्य 16 प्रहर हरिनाम संकीर्तन को सफल बनाने में जूटे हुए थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।