Hyundai Motor India Celebrates 29 Years with 12.7 Million Units Sold Since Inception, check all details रिकॉर्ड! इस कंपनी ने ताबड़तोड़ बेच डाली 1.27 करोड़ कारें, 150 से ज्यादा देशों में इसके गाड़ियों की डिमांड, Auto Hindi News - Hindustan
Hindi Newsऑटो न्यूज़Hyundai Motor India Celebrates 29 Years with 12.7 Million Units Sold Since Inception, check all details

रिकॉर्ड! इस कंपनी ने ताबड़तोड़ बेच डाली 1.27 करोड़ कारें, 150 से ज्यादा देशों में इसके गाड़ियों की डिमांड

हुंडई ने आज अपने 29वें स्थापना दिवस पर एक नया मुकाम छू लिया है। कंपनी ने अब तक 1.27 करोड़ से ज्यादा कारें बेच डाली हैं, जिनमें से 37 लाख से ज्यादा कारों का निर्यात शामिल है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।

Sarveshwar Pathak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 6 May 2025 02:24 PM
share Share
Follow Us on
रिकॉर्ड! इस कंपनी ने ताबड़तोड़ बेच डाली 1.27 करोड़ कारें, 150 से ज्यादा देशों में इसके गाड़ियों की डिमांड

भारत की सबसे भरोसेमंद ऑटोमोबाइल कंपनियों में से एक हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (HMIL) ने आज अपने 29वें स्थापना दिवस पर एक नया मुकाम छू लिया है। 6 मई 1996 से शुरू हुई इस यात्रा में कंपनी ने अब तक 1.27 करोड़ से ज्यादा कारें बेची हैं, जिनमें से 37 लाख से ज्यादा कारों का निर्यात 150 देशों में किया गया है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।

ये भी पढ़ें:मारुति की इस SUV पर ग्राहकों ने लुटाया प्यार, खरीद-खरीदकर बना दिया नंबर-1

सैंट्रो से शुरू होकर आयनिक 5 तक का सफर

तमिलनाडु के श्रीपेरुंबुदूर से शुरू हुई इस कहानी ने 1998 में भारत के पहले एंटीग्रेटेड कार मैन्युफैक्चरिंग प्लांट के साथ रफ्तार पकड़ी, तभी से सैंट्रो (Santro), i10, वरना (Verna), क्रेटा (Creta), वेन्यू (Venue) और अब इलेक्ट्रिक आयनिक 5 (Ioniq 5) जैसी कारों भारतीय सड़कों पर छा गईं।

Talegaon प्लांट से बढ़ेगी ताकत

हुंडई ने घोषणा की है कि वह 2025 के आखिर तक टेलगांव (Talegaon) (महाराष्ट्र) में एक नया एडवांस प्लांट शुरू करेगी, जिससे उत्पादन क्षमता सालाना 10 लाख यूनिट तक पहुंच जाएगी। चेन्नई प्लांट को भी 1,500 करोड़ की लागत से अपग्रेड किया जाएगा।

भारत बना ग्लोबल हब, 18.5% हिस्सेदारी

भारत अब हुंडई की ग्लोबल बिक्री में 18.5% का योगदान दे रहा है। भारत से हुंडई का पहला निर्यात 2008 में 5 लाख यूनिट तक पहुंचा था और अब 2025 में यह आंकड़ा 37 लाख यूनिट तक पहुंच चुका है।

सिर्फ कारें नहीं, समाज के लिए भी योगदान

हुंडई मोटर इंडिया फाउंडेशन (HMIF) ने पिछले 5 सालों में 400 करोड़ से ज्यादा का निवेश समाज सेवा में किया है। इससे हर साल 20 लाख से ज्यादा लोगों को फायदा पहुंच रहा है। स्थानीय समुदायों के लिए रोजगार, पर्यावरण और शिक्षा जैसे क्षेत्रों में काम कर रही इस पहल ने अब तक 40 करोड़ की आय उत्पन्न की है।

MD Unsoo Kim क्या बोले?

हुंडई मोटर इंडिया के एमडी उनसू किम (Unsoo Kim) ने कहा कि भारत हमारे दिल में है। 29 साल पहले हमने जो सपना देखा था, वो अब देश की प्रगति का हिस्सा बन गया है।

ये भी पढ़ें:कंपनी के स्टॉक में बच गईं 2024 में तैयार स्विफ्ट, अब दे रही बड़ा डिस्काउंट

अब EV की बारी – भविष्य की रफ्तार तेज होगी

हुंडई अब भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों पर भी फोकस कर रही है और आने वाले सालों में यह क्षेत्र कंपनी के विकास की नई रफ्तार बनेगा। 29 सालों में हुंडई ने न सिर्फ कारें बेचीं, बल्कि भारतीयों के दिल में जगह बनाई। चाहे वो पहली सवारी की याद हो या नए जमाने की स्मार्ट मोबिलिटी, हुंडई का नाम अब सिर्फ एक कार ब्रांड नहीं, एक भरोसे का प्रतीक बन गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।