स्वच्छ दिल्ली हर दिल्लीवासी का अधिकार है: रेखा गुप्ता
-स्वच्छता अभियान जनभागीदारी के बिना सफल नहीं हो सकता- कुलजीत सिंह चहल, नई दिल्ली।

स्वच्छ दिल्ली प्रत्येक दिल्लीवासी का अधिकार है और इसी उद्देश्य से दिल्ली सरकार ने श्रमदान के लिए 20 दिवसीय सफाई अभियान शुरू किया है, जिसमें एनडीएमसी, एमसीडी जैसे नगर निकायों और पीडब्ल्यूडी विभाग के कर्मचारी और अधिकारी शामिल हो रहे हैं। उक्त बातें दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर परिसर में आयोजित मेगा स्वच्छता अभियान में 'श्रमदान' के अवसर पर कही। उन्होंने कहा कि यह अभियान प्रधानमंत्री द्वारा शुरू किए गए स्वच्छ भारत अभियान को समर्पित है, जिसने पूरे देश में स्वच्छता के प्रति नई चेतना जगाई है और इसे एक जन आंदोलन में बदल दिया है।
उन्होंने बताया कि इस सफाई अभियान में सभी कर्मचारी और अधिकारी मैदान में और सड़कों पर हैं और इस सफाई अभियान में सक्रिय रूप से भाग ले रहे हैं। मैंने भी आज हनुमान मंदिर परिसर में आम जनता को प्रेरित करने के लिए प्रतीकात्मक श्रमदान में भाग लिया। मुख्यमंत्री ने सभी कर्मचारियों, अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, आवासीय कल्याण संघ, बाजार व्यापारी संघ और सामाजिक संगठनों से दिल्ली को स्वच्छ, साफ और सुंदर बनाने के लिए श्रमदान द्वारा इस अभियान में सक्रिय रूप से भाग लेने का आह्वान किया। उन्होंने सामाजिक, धार्मिक और सांस्कृतिक संगठनों से अपील की कि जब भी वे अपने कार्यक्रम जैसे रैली, जुलूस, भंडारा, जागरण आदि आयोजित करते हैं तो उनकी जिम्मेदारी है कि कार्यक्रम के बाद वहां कूड़ा-कचरा न छोड़ें। जब जनता और संगठन स्वयं स्वच्छता के प्रति अपनी जिम्मेदारी महसूस करेंगे तो दिल्ली अपने आप ही स्वच्छ और सुंदर बनने लगेगी। एनडीएमसी के उपाध्यक्ष कुलजीत सिंह चहल ने बताया कि यह अभूतपूर्व नागरिक पहल पहली बार है कि एनडीएमसी के 10,000 से अधिक कर्मचारियों के साथ-साथ अधिकारियों और विभागाध्यक्षों ने 20 दिनों तक रोजाना नियमित कार्यालय ड्यूटी पर जाने से पहले एक घंटे तक सफाई अभियान चलाया हुआ है । यह अभियान पूरे एनडीएमसी क्षेत्र में एक साथ 14 स्वच्छता सर्किलों में चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सफाई कर्मचारियों के अलावा बागवानी, अग्निशमन, सिविल और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के कर्मचारियों ने भी भाग लिया। श्रमदान अभियान के तहत अस्पताल, डिस्पेंसरी, स्कूल और बिजली सबस्टेशनों ने अपने परिसरों में प्रतिदिन सफाई अभियान चलाया हुआ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।