आरसीडी टू के हवाले होगी मीनापुर से खनुआं जाने वाली सड़क
एक्सक्लूसिव: - ग्रामीण कार्य विभाग की सड़क का आरसीडी से होगा कायाकल्प - मुख्यमंत्री

मुजफ्फरपुर, मुख्य संवाददाता। कांटी-रघईघाट-शिवहर पथ के चौड़ीकरण के लिए इस सड़क को अब पथ निर्माण विभाग के हवाले किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने प्रगति यात्रा के दौरान इस सड़क के चौड़ीकरण की घोषणा की थी। इसपर अमल करते हुए डीएम सुब्रत कुमार सेन ने इस सड़क को ग्रामीण कार्य विभाग से लेकर आरसीडी टू (पथ निर्माण विभाग-2) के हवाले करने की अनुशंसा कर दी है। इसी के साथ इस सड़क के बीच में आने वाले मीनापुर चौक के विकास और उसके सौंदर्यीकरण की अनुशंसा भी पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव से की गई है। कांटी-रघईघाट-शिवहर पथ की अनुशंसा करते हुए डीएम ने कहा है कि रघईघाट चौक से मीनापुर चौक होते हुए मीनापुर टेंगराहा पथ खुनआं में मिलती है।
आवागमन के लिहाज से यह पथ बेहद महत्वपूर्ण है। इस सड़क के चौड़ीकरण से एनएच 77 स्थित कांटी -मीनापुर होते हुए खनुआ तक सीधा संपर्क बढ़ जाएगा। इस वैकल्पिक मार्ग के मिलने से चांदनी चौक से मेडिकल चौक बीच लगने वाले जाम से भी लोगों को राहत मिलेगी। डीएम ने कहा है कि इस पथ में आने वाले रघईघाट चौक से मीनापुर चौक सड़क का निर्माण व चौड़ीकरण, मीनापुर चौक का विकास व सौंदर्यीकरण, मीनापुर टेंगराहा पथ की मरम्मत व चौड़ीकरण और मीनापुर टेंगराहा पथ के टेंगराहां से खनुआं तक सड़क ग्रामीण कार्य विभाग के जिम्मे है। इस सड़क के निर्माण व मरम्मत आदि की जरूरत को देखते हुए इसे पथ निर्माण विभाग के हवाले करना जरूरी है। उन्होंने बताया है कि पथ निर्माण विभाग ने इस सड़क का निरीक्षण कर योजना भी बनायी है। उन्होंने अपर मुख्य सचिव को संबंधित अधिकारियों को इस दिशा में कार्रवाई करने का निर्देश देने का आग्रह किया है। उल्लेखनीय है कि रघईघाट से खनुआं तक की इस सड़क की लंबाइ करीब 10 किलोमीटर है। इस सड़क के चौड़ीकरण और मीनापुर चौक के विकास व सौंदर्यीकरण पर बड़ी राशि खर्च करने का प्रस्ताव है, जो ग्रामीण कार्य विभाग की जगह अब पथ निर्माण विभाग करेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।