खगड़िया : गिट्टी लदे ट्रक से पुलिस ने की शराब की खेप बरामद
खगड़िया में नगर थाना और मद्यनिषेध विभाग की पुलिस ने एक गिट्टी लदे ट्रक से भारी मात्रा में शराब बरामद की। पुलिस को सूचना मिली थी कि ट्रक में शराब ले जाई जा रही है। जांच में कार्टन में शराब और बीयर...
Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरTue, 6 May 2025 06:13 PM

खगड़िया, नगर संवाददाता। नगर थाना व मद्यनिषेध विभाग की उत्पाद पुलिस ने मंगलवार को एक गिट्टी लदे ट्रक से भारी मात्रा में शराब की खेप बरामद की। पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि गिट्टी लदे ट्रक में शराब ले जाया जा रहा है। पुलिस शहर के बलुआही बस स्टैंड के समीप खड़े गिट्टी लदे ट्रक की जांच की तो कार्टन में शराब व बीयर मिली। पुलिस ने गिट्टी का अनलोड शुरू करवाया। इधर नगर थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष रॉबिन कुमार दास ने बताया कि फिलहाल ट्रक से गिट्टी अनलोड करवाया जा रहा है। इसके बाद शराब की बोतलों की गिनती की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।