रेल निर्माण कारखाना संघर्ष मोर्चा अपने निर्णय पर है अडिग, रेलमंत्री नहीं मिले तो होगा घेराव
जमालपुर में रेलमंत्री के आगमन की खबर पर नेताओं ने उनसे मिलने की तैयारी की है। जमालपुर रेल निर्माण कारखाना संघर्ष मोर्चा फिर सक्रिय हो गया है। संयोजक पप्पू यादव ने कहा कि अगर रेलमंत्री ने समय नहीं दिया...

जमालपुर। रेलमंत्री के आगमन की सूचना पर शहरी क्षेत्र के विभिन्न दलगत नेताओं ने रेलमंत्री से मिलने और मांगों को रखने की तैयारी में जुट गए हैं। इधर, जमालपुर रेल कारखाना एवं रेल से जुड़े अन्य इकाइयों को लेकर वर्षों से संघर्षरत जमालपुर रेल निर्माण कारखाना संघर्ष मोर्चा फिर मुखर हो उठा है। मोर्चा के संयोजक सह सपा जिलाध्यक्ष पप्पू यादव ने कहा कि रेलवे से जुड़ी मांगों को लेकर हमारा संघर्ष जारी है। रेलमंत्री अगर हमलोगों को समय नहीं देंगे, तो मोर्चा घेराव कर प्रदर्शन करने को तैयार है। उन्होंने कहा कि जमालपुर हमेशा से रेलवे की दोहरीनीतियों का शिकार हुआ है।
उनकी मांग है कि कारखाना को पूर्व मध्य रेलवे में शामिल करने, डीजल शेड को इलेक्ट्रिक शेड का दर्जा, रेलवे विश्वविद्यालय की स्थापना, वाई लेग पर स्टेशन सफियावाद हाल्ट की पुनस्र्थापना, स्टेशन के पूर्वी एवं पश्चिमी क्षेत्र को जोड़ते हुए ऊपरी पथ का निर्माण रेलवे के खाली जमीनों पर स्टाल निर्माण कर युवाओं को आवंटित करने सहित रेलवे अस्पताल के आधुनिकीकरण एवं मंडल कार्यालय की स्थापना सहित अन्य है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।