Ex-Servicemen Association Monthly Meeting Highlights Benefits for Veterans and Families सैनिक बन्धु की बैठक हुई चर्चा, Ghazipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGhazipur NewsEx-Servicemen Association Monthly Meeting Highlights Benefits for Veterans and Families

सैनिक बन्धु की बैठक हुई चर्चा

Ghazipur News - गाजीपुर में भूतपूर्व सैनिक एसोसिएशन की मासिक बैठक कैप्टन सुरेन्द्र बहादुर की अध्यक्षता में हुई। बैठक में दिव्यांग बच्चों, विधवाओं और अविवाहित पुत्रियों के लिए सरकारी पेंशन लाभ की जानकारी दी गई। साथ...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरWed, 7 May 2025 03:27 AM
share Share
Follow Us on
सैनिक बन्धु की बैठक हुई चर्चा

गाजीपुर। भूतपूर्व सैनिक एसोसिएशन के प्रबन्ध कार्यकारिणी की मासिक बैठक मंगलवार को एसोसिएशन कार्यालय पर कैप्टन सुरेन्द्र बहादुर राय की अध्यक्षता में आयोजित हुई। कैप्टन सुरेन्द्र बहादुर ने बताया कि मई महीने के अन्तिम सप्ताह में सैनिक बन्धु की बैठक हो सकती है। उन्होंने सैनिकों व पूर्व सैनिकों के दिव्यांग बच्चे, विधवा पुत्री, तलाबक सुदा पुत्री या अविवाहित पुत्री सरकार के पेंशन अनुमन्य का लाभ उठाये। अध्यक्ष ने सभी पूर्व सैनिकों से अपना ईसीएचएस कार्ड बनवाने को कहा। एसोसिएशन के सदस्य रहे सूबेदार अनवरूद्दीन खां और नायक सर्वजीत मिश्रा का देहान्त पिछले महीने हुआ है। उनकी आत्मा की शान्ति के लिये उपस्थित सभी सदस्यों ने प्रार्थना किये और खड़े होकर दो मिनट मौन रहकर उनको श्रद्धांजली दी।

अध्यक्ष ने अगली बैठक 06 जून को एसोसिएशन कार्यालय में होने की घोषणा की। बैठक में सूबेदार, नरेन्द्र प्रसाद राय, हवलदार रामसुरेश राय, सूबेदर सरजन राम, कापल राम सिंह, सूबेदार दयानन्द पाण्डेय, पीओ दिवाकर राय, सूबेदार अमरनाथ सूबेदार संतोष राय, हवलदार मनसूर अहमद, हवलदार मंजूर अहमद, मनिराम सिंह यादव, हवलदार कृष्णानन्द तिवारी, आनरेरी / नायब सूबेदार हीरा राम प्रजापति, सुबेदार सुदर्शन सिंह यादव, कैप्टन इन्द्रदेव यादव, सूबेदार संजय कुमार, हवलदार परशुराम पाण्डेय, सिपाही राजनाथ दूबे आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।