महुआ इलाके के शातिरों ने लूटे थे 15 लाख के गहने
मुजफ्फरपुर में तुर्की के सकरी में एक आभूषण दुकान से 15 लाख से अधिक के गहने लूटे गए। पुलिस ने तीन बदमाशों की पहचान की है और महुआ तथा पातेपुर में छापेमारी की, लेकिन बदमाश फरार हो गए। पुलिस ने 90 से अधिक...

मुजफ्फरपुर, हिप्र। तुर्की के सकरी में आभूषण दुकान से 15 से अधिक के गहने लूट को महुआ और पातेपुर इलाके के अपराधियों ने अंजाम दिया था। इसमें तीन शातिरों की पहचान पुलिस ने कर ली है। इसके बाद ग्रामीण एसपी विद्या सागर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सोमवार की देर रात से लेकर मंगलवार अहले सुबह तक महुआ व पातेपुर इलाके में छापेमारी की। हालांकि पुलिस गतिविधि की भनक लगते ही शातिर अंडरग्राउंड हो गए। उनकी गिरफ्तारी नहीं हो पाई। ग्रामीण ने बताया कि फरार शातिरों को पकड़ने के लिए विशेष टीम छापेमारी में जुट गई है। बताया कि अब तक 90 से अधिक जगहों पर सीसीटीवी खंगाला गया, जिसके बाद अपराधी चिह्नित हुए।
घटना में शामिल बदमाशों को जल्द ही गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया जाएगा। बता दें कि बीते शुक्रवार की दोपहर दिनदहाड़े दो बाइक से आये छह नकाबपोश बदमाशों ने हथियार के बल पर तुर्की थाना के सकरी चौक के पास आभूषण दुकान से करीब 15 लाख से अधिक के आभूषण लूट ली थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।