पति ने रचाई दूसरी शादी, नवजात को लेकर थाने पहुंची महिला
नाथनगर के एक व्यक्ति ने अपनी पहली पत्नी को बिना तलाक दिए दूसरी शादी कर ली। उसकी पहली पत्नी ने थाने में शिकायत की। इंस्पेक्टर ने आरोपित को बुलाकर फटकार लगाई और उसे अपने बच्चों की देखभाल करने का निर्देश...

नाथनगर। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि थाना क्षेत्र के कसबा के रहने वाले एक व्यक्ति ने पत्नी को बिना तलाक दिए दूसरी शादी रचा ली। जबकि पहली पत्नी से एक आठ साल का एक बेटा और एक दो माह की नवजात बच्ची है। मंगलवार देर शाम महिला नाथनगर थाने पहुंची और आपबीती नाथनगर इंस्पेक्टर से साझा की। इंस्पेक्टर ने आरोपित व्यक्ति को थाने बुलाया और कड़ी फटकार लगाई। आरोपित ने अपनी गलती स्वीकार कर परिवार के परवरिश करने का दावा किया। मामले पर नाथनगर इंस्पेक्टर राजीव रंजन सिंह ने बताया कि लिखित शिकायत महिला ने नहीं दी है। उसने न्यायालय में पूर्व में ही पति के विरुद्ध मेंटेनेंस केस दर्ज कराया है।
आरोपित व्यक्ति को पहली पत्नी और बच्चे का पूरा परवरिश व देखभाल करने का निर्देश दिया गया है। यदि महिला केस करेगी तो मामला दर्ज किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।