Vikramshila Express Delayed Due to Engine Failure at PDDU Junction इंजन खराब होने पर डेढ़ घंटा खड़ी रही विक्रमशिला, Chandauli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsChandauli NewsVikramshila Express Delayed Due to Engine Failure at PDDU Junction

इंजन खराब होने पर डेढ़ घंटा खड़ी रही विक्रमशिला

Chandauli News - इंजन खराब होने पर डेढ़ घंटा खड़ी रही विक्रमशिलाइंजन खराब होने पर डेढ़ घंटा खड़ी रही विक्रमशिलाइंजन खराब होने पर डेढ़ घंटा खड़ी रही विक्रमशिलाइंजन खराब होने

Newswrap हिन्दुस्तान, चंदौलीWed, 7 May 2025 03:26 AM
share Share
Follow Us on
इंजन खराब होने पर डेढ़ घंटा खड़ी रही विक्रमशिला

पीडीडीयू नगर, संवाददाता। भागलपुर से नई दिल्ली आनंद विहार टर्मिनल जा रही विक्रमशिला एक्सप्रेस का इंजन पीडीडीयू जंक्शन पर मंगलवार की रात 08.22 बजे खराब हो गया। इसके चलते ट्रेन करीब डेढ़ घंटा प्लेटफार्म पर खड़ी रही। इस दौरान विभागीय कर्मचारी इंजन के तकनीकी खराब दूर करने का प्रयास किये। लेकिन सफलता नहीं मिलने पर दूसरा इंजन लगाकर आगे के लिए रवाना किया। ट्रेन के काफी देर तक खड़ी रहने से यात्री परेशान रहे। पीडीडीयू जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या सात पर मंगलवार की रात 08.20 बजे भागलपुर से नई दिल्ली जा रही विक्रमशिला एक्सप्रेस पहुंचा। इस दौरान जैसे ही निर्धारित ठहराव के बाद आगे रवाना होने लगी इंजन में तकनीकी खराबी आ गई।

इससे ट्रेन खड़ी हो गई। इसकी जानकारी होने पर विभागीय कर्मचारी इंजन के तकनीकी खराब दूर करने का प्रयास किये। लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद अधिकारियों के निर्देश पर दूसरा इंजन लगाया गया। इस दौरान ट्रेन लगभग डेढ़ घंटा विलंब से आगे के लिए रवाना हुई। वही ट्रेन के काफी देर तक खड़ी रहने से यात्री परेशान रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।