विधानसभा चुनाव में इस बार अपने बच्चों की शिक्षा व रोजगार के लिए दें वोट : प्रशांत किशोर
पेज तीन की लीड खबर विधानसभा चुनाव में इस बार बच्चों की शिक्षा वविधानसभा चुनाव में इस बार बच्चों की शिक्षा वविधानसभा चुनाव में इस बार बच्चों की शिक्षा व

किशनगंज। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि जनसुराज सुप्रीमो प्रशांत किशोर ने कहा कि विधानसभा चुनाव में इस बार लालू, नीतीश के चेहरे पर नहीं, बल्कि अपने बच्चों की शिक्षा और रोजगार के लिए वोट देना है। बिहार में मुस्लिम समुदाय भाजपा के डर से लालटेन को वोट देता है, राजद ने 30 सालों में मुसलमानों के लिए कुछ नहीं किया, मुसलमान सिर्फ किरोसीन तेल की तरह लालटेन में जल रहा है। एक दिवसीय दौरे पर किशनगंज पहुंचे जनसुराज सुप्रीमो पीके ने पौआखाली में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। जन सुराज उद्घोष यात्रा के तहत एक दिवसीय दौर पर किशनगंज पहुंचने पर प्रशांत किशोर का कोचाधामन, बहादुरगंज, पौआखली आदि स्थानों पर बड़ी संख्या में लोगों ने स्वागत किया।
इसके साथ ही उन्होंने ठाकुरगंज प्रखंड के पौआखली नगर पंचायत में हजारों की संख्या में उपस्थित लोगों की जनसभा को संबोधित किया। प्रशांत किशोर ने राजद पर बड़ा हमला करते हुए कहा कि राजद मुसलमानों का रहनुमा होने का दावा करती है लेकिन 30 सालों में मुस्लिम समाज के विकास के लिए कुछ नहीं किया। बिहार में मुस्लिम समुदाय के लोग अपना हक मांगने के लिए वोट नहीं देते, बिहार में मुसलमान भाजपा के डर से लालटेन को वोट देते हैं। उन्होंने कहा कि मुस्लिम समुदाय लालटेन में किरोसीन की तरह जल रहा है और रोशनी कहीं और हो रही है। मुस्लिम समुदाय 30 वर्षों से लालटेन को वोट देते आ रहे हैं, लेकिन न तो उनका विकास हुआ, न ही उन्हें राजनीतिक भागीदारी मिली और न ही वे अपने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी भाजपा को हरा पाए। अब समय आ गया है कि मुसलमानों को भाजपा से डरना छोड़ देना चाहिए और अपने और अपने बच्चों के अधिकारों के लिए वोट देना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगली बार वोट लालू, नीतीश के चेहरे पर नहीं अपने बच्चों के चेहरे को देखकर दीजिएगा। उन्होंने ठाकुरगंज की जनता से अपील की कि उन्हें और उनके बच्चों को लूटने वाले नेताओं को वोट न दें। अगली बार अपने बच्चों के लिए वोट दें और बिहार में जनता का राज स्थापित करें। इस मौके पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।