भागलपुर रेलवे स्टेशन पर विजिलेंस की टीम की छापेमारी
भागलपुर रेलवे स्टेशन पर रेलवे के आंतरिक विजिलेंस विभाग की टीम ने मंगलवार को औचक निरीक्षण किया। टीम ने विभिन्न कार्यालयों और टिकट बुकिंग काउंटरों की जांच की, लेकिन कोई अनियमितता नहीं मिली। यह कार्रवाई...

भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। मंगलवार को रेलवे के आंतरिक विजिलेंस विभाग की टीम ने भागलपुर रेलवे स्टेशन पर औचक निरीक्षण किया। टीम ने स्टेशन के विभिन्न कार्यालयों, टिकट बुकिंग काउंटरों और अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर गहन छानबीन की। इस कार्रवाई के बाद टीम को कोई भी अनियमितता या गड़बड़ी नहीं मिली। विजिलेंस टीम को स्टेशन पर कुछ संदिग्ध गतिविधियों की शिकायत मिली थी, जिसके आधार पर यह छापेमारी की गई थी। टीम ने टिकट बुकिंग रिकॉर्ड, माल ढुलाई विभाग के कागजात और अन्य वित्तीय लेन-देन से जुड़े दस्तावेजों की बारीकी से जांच की। यात्रियों से भी पूछताछ की गई। रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि रेलवे के आंतरिक टीम विजिलेंस के रूप में रूटीन के तहत जांच करती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।