MG M9 Limousine bookings open at Rs 51,000, check all details मात्र ₹51,000 में अपनी बनाएं ये लक्जरी ई-कार, सीट में मसाज फंक्शन भी मिलेगा; इंटीरियर किसी 5-स्टार होटल से कम नहीं, Auto Hindi News - Hindustan
Hindi Newsऑटो न्यूज़MG M9 Limousine bookings open at Rs 51,000, check all details

मात्र ₹51,000 में अपनी बनाएं ये लक्जरी ई-कार, सीट में मसाज फंक्शन भी मिलेगा; इंटीरियर किसी 5-स्टार होटल से कम नहीं

MG M9 लिमोजीन का इंतजार कर रहे ग्राहकों के लिए खुशखबरी है। जी हां, क्योंकि अब भारत में इसकी बुकिंग शुरू हो गई है। ग्राहक मात्र 51,000 में इस लक्जरी EV को बुक कर सकते हैं।

Sarveshwar Pathak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 6 May 2025 07:08 PM
share Share
Follow Us on
मात्र ₹51,000 में अपनी बनाएं ये लक्जरी ई-कार, सीट में मसाज फंक्शन भी मिलेगा; इंटीरियर किसी 5-स्टार होटल से कम नहीं

भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की दुनिया लगातार तेजी से बदल रही है और इसी कड़ी में JSW MG मोटर इंडिया ने अपनी लग्जरी इलेक्ट्रिक लिमोजीन MG M9 की बुकिंग शुरू कर दी है। आप इसे सिर्फ 51,000 में बुक कर सकते हैं। यह शानदार EV सबसे पहले भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्स्पो 2025 (Bharat Mobility Global Expo 2025) में दिखी थी और अब इसे खास तौर पर बनाए गए MG सेलेक्ट डीलरशिप्स के जरिए बेचा जाएगा, जहां MG सायबस्टर (MG Cyberster) भी उपलब्ध होगा।

ये भी पढ़ें:मारुति के शोरूम पर धड़ल्ले से बिकने वाली इस SUV पर आया ₹83000 का डिस्काउंट

दमदार बैटरी और रेंज

MG M9 में एक 90 kWh की बड़ी बैटरी लगी है, जो एक बार फुल चार्ज होने पर 500 किलोमीटर तक की रेंज दे सकती है। यह उन लोगों के लिए बेहतरीन है, जो लंबी दूरी की यात्रा बिना चार्जिंग की चिंता के करना चाहते हैं।

AC चार्जर (11 kW): 5% से 100% चार्ज होने में 8.5 घंटे

DC फास्ट चार्जर: 30% से 80% सिर्फ 30 मिनट में

मोटर और परफॉर्मेंस

इस लिमोजीन में एक पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है, जो 241bhp की पावर और 350 Nm का टॉर्क जनरेट करती है। इसकी टॉप स्पीड 180km/h है। यह एक फुल-साइज लग्जरी MPV होते हुए भी शानदार स्पीड और स्मूद परफॉर्मेंस देती है।

आलीशान इंटीरियर – लग्जरी की नई मिसाल

MG M9 का इंटीरियर किसी 5-स्टार होटल से कम नहीं है। सेकंड रो में Ottoman सीट्स दी गई हैं। इसके अलावा हीटिंग, कूलिंग और मसाज फीचर्स दिया गया है। इसमें 3rd-जोन क्लाइमेट कंट्रोल दिया गया है, जिसे हैंडरेल में लगे टचस्क्रीन से कंट्रोल किया जा सकता है। इसमें रियर एंटरटेनमेंट स्क्रीन दी गई है, जो हर पैसेंजर के लिए अलग स्क्रीन है। इसमें ड्यूल-पैन सनरूफ दिया गया है, जिससे इंटीरियर और भी खुला और रोशन महसूस होता है।

फ्रंट केबिन – टेक्नोलॉजी से लैस

इसमें ड्यूल स्क्रीन सेटअप दिया गया है। यह एक इंफोटेनमेंट के लिए और एक ड्राइविंग डेटा के लिए है। इसमें टच बेस्ड क्लाइमेट कंट्रोल दिया गया है। इसमें वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स हैं, जो इलेक्ट्रॉनिक एडजस्टमेंट के साथ आती हैं। इसमें सेंटर कंसोल दिया गया है, जो वायरलेस चार्जिंग पैड, कपहोल्डर्स और स्टोरेज के साथ आता है।

ये भी पढ़ें:मारुति के शोरूम पर धड़ल्ले से बिकने वाली इस SUV पर आया ₹83000 का डिस्काउंट

कब मिलेगी MG M9?

फिलहाल, इसकी बुकिंग ओपन है और डिलीवरी की तारीख जल्द घोषित की जाएगी। यह उन लोगों के लिए एक शानदार विकल्प है, जो EV सेगमेंट में स्टाइल, स्पेस और लग्जरी सब कुछ एक साथ चाहते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।