शहर में एक भी वेंडिंग जोन नहीं,पैदल पथों पर भी कब्जा
य आयुक्त के निर्देश पर 9 सदस्यीय धावा दल का गठन फुटपाथ पर ठेला-खोमचा लगाना दंडनीय अपराध फोटो 10: थाना चौक -साहेबगंज रोड में विक्रेताओं द्वारा सड़कों पर किया अतिक्रमण पेज तीन की लीड छपरा , एक संवा

छपरा , एक संवाददाता। शहर में एक भी वेंडिंग जोन का निर्माण नहीं है व पैदल पथ पर भी फुटपाथ विक्रेताओं का कब्जा है। पिछले नौ साल से एक भी वेंडिंग जोन का निर्माण नहीं किया जा सका है। वेंडिंग जोन निर्माण नहीं होने के कारण फुटपाथ विक्रेता सड़कों पर सामान बेचने पर मजबूर हैं। हालांकि फुटपाथ विक्रेताओं के कारण शहर के वीआईपी पथों पर लोगों को जाम जैसी समस्या से जूझना पड़ रहा है। जिला प्रशासन व निगम प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने के लिए पिछले दिनों अभियान भी चलाया था लेकिन नियमित तौर पर अभियान नहीं चलने के कारण फिर फुटपाथ विक्रेता व दुकानदारों ने पैदल पथ को भी अतिक्रमण कर लिया।
इस वजह से शहर में आने -जाने वाले लोगों को काफी परेशानी हो रही है। सबसे बड़ी बात तो यह है कि थाना चौक से कटहरी बाग, पंकज सिनेमा रोड, डाक बंगला रोड, दारोगा राय चौक से भगवान बाजार जंक्शन,ब्रहमपुर, नगरपालिका चौक से जोगिनियां कोठी, मौन साढ़ा रोड के अलावा कई सड़कों पर जाम की समस्या से आवागमन प्रभावित होने लगा है। फुटपाथ विक्रेताओं ने अतिक्रमण हटाने के बाद रोजी-रोटी की गंभीर समस्या बताते हुए कई बार विरोध भी जताया। बताया जाता है कि नगर परिषद के कार्यकाल 2015 से ही वेंडिंग जोन बनाने की प्रक्रिया शुरू की गई लेकिन नौ साल बीतने के बावजूद भी शहर में वेंडिंग जोन नहीं बनाया गया। शहर के मजहरूल हक चौक के पास सात साल पहले वेंडिंग जोन बनाने की पहल शुरू भी की गई । शेड का निर्माण भी कराया गया लेकिन राजस्व परिषद की ओर से एनओसी नहीं मिलने के कारण 6 माह बाद वेंडिंग जोन का शेड हटा लिया गया । बताया जाता है कि मजहरूलहक चौक की भूमि पर मालिकाना हक बेतिया राज की है। इस पर बनाने के लिए जिला प्रशासन और नगर निगम प्रशासन की ओर से काफी मशक्कत भी की गई लेकिन सफलता हासिल नहीं हो सका। फुटपाथ पर ठेला -खोमचा लगाना अब दंडनीय अपराध फुटपाथ पर ठेला खोमचा लगाना दंडनीय अपराध माना गया है। शहर के थाना चौक से दरोगा राय चौक तक वेंडिंग जोन मुक्त पथ घोषित हो गया है। यहां अब ठेला खोमचा फुटपाथ पर नहीं लगाया जा सकता। पूर्व में सारण के प्रमंडलीय आयुक्त के निर्देश पर थाना चौक से दारोगा राय चौक नो वेंडिंग जोन घोषित किया गया था। इस चिन्हित पथ पर किसी प्रकार का व्यवसाय नहीं किया जा सकता। प्रमंडलीय आयुक्त के निर्देश पर तत्कालीन नगर आयुक्त संजय कुमार उपाध्याय ने इन जगहों पर नियमित तौर पर अतिक्रमण मुक्त रखने के लिए 9 सदस्यीय धावा दल का भी गठन किया था। गठित धावा दल को निर्देश दिया गया था कि वे प्रतिदिन दो- 2 घंटे के अंतराल पर चिन्हित स्थल से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई लगातार करें ताकि वेंडिंग जोन स्थल को अतिक्रमण से मुक्त रखा जा सके। धावा दल को हिदायत दी गयी थी कि अगर उक्त स्थल पर वेंडर व्यवसाय करते पाए जाते हैं तो इसकी पूरी जिम्मेवारी उन्हीं को होगी। उक्त धावा दल के नोडल पदाधिकारी के रूप में नगर प्रबंधक को दायित्व सौंपा गया था। इसके लिए उन्हें प्रतिदिन अतिक्रमण की समीक्षा करने की भी जिम्मेवारी दी गई है लेकिन इसका कोई खास असर नहीं पड़ा। शहर के 3 स्थानों पर प्रस्तावित वेंडिंग जोन का नहीं हुआ निर्माण शहर के तीन स्थानों पर प्रस्तावित वेंडिंग जोन का निर्माण नहीं हो सका। 2018 में नगर विकास और आवास विभाग के निर्देश के आलोक में बोर्ड से वेंडिंग जोन निर्माण के लिए प्रस्ताव पारित किया गया था तब से अब तक निमार्ण की दिशा में कोई सार्थक पहल नहीं की गयी। गांधी चौक से लेकर भिखारी चौक तक पुलिस लाइन को छोड़कर व राजेंद्र सरोवर के उत्तरी और दक्षिणी भाग में वेंडिंग जोन का निर्माण कराया जाना था। इसके लिए विभाग की ओर से एक करोड़ 20 लाख रुपए का 50 प्रतिशत राशि भी नगर निगम को दो साल पहले ही उपलब्ध करा दी गयी लेकिन वेंडिंग जोन का निर्माण नहीं हो सका। इन जगहों पर वेंडिंग जोन का निर्माण हो जाने से लगभग एक हजार फुटपाथ विक्रेताओं को लाभ मिलता। हालांकि नगर निगम की ओर से इन वेंडरों को 2020 में सर्वेक्षण कराकर आईडी कार्ड, विक्रय प्रमाण पत्र भी दिया जा चुका है। बुडको के द्वारा इन जगहों पर वेंडिंग जोन बनाने के लिए एक करोड़ 20 लाख रुपये की प्राक्कलन भी बनाकर निगम को सौंप दिया गया लेकिन निगम डबल डेकर निर्माण कार्य के कारण वेंडिंग जोन का निर्माण नहीं होने का रोना रो रहा है। नौ सदस्यीय धावा दल में ये हैं शामिल नगर आयुक्त द्वारा अतिक्रमण हटाने के लिए बनाए गए धावा दल में नगर मिशन प्रबंधक सुधीर कुमार हिमांशु, अर्चना सिंह, सीओ नितेश चौहान, निशा सिंह, अनामिका सिंह ,संजय कुमार, असगर अली टू ,नरेश कुमार का नाम शामिल था। तीन जगहों पर वेंडिंग जोन बनाने के लिए किया गया था टेंडर शहर के तीन स्थानों पर वेंडिंग जोन बनाने के लिए पिछले 16 सितंबर 2020 में टेंडर किया गया था। सूत्रों की मानें तो राजेंद्र सरोवर पूर्वी, पश्चिमी छोड़, गांधी चौक से भिखारी चौक तक वेंडिंग जोन बनाने की प्रक्रिया शुरू की गई लेकिन डबल डेकर निर्माण के कारण अंधर में फंस गया है। तब से अबतक निगम के दफ्तरों के टेबलों पर फाइलें दौड़ रही हैं। इधर निगम के सूत्रों ने पिछले साल दावा किया था कि एक सप्ताह के अंदर भिखारी चौक पर वेंडिंग जोन निर्माण की शुरुआत कर दी जाएगी लेकिन यह भी अंदर में फंस गया। इन तीन स्थानों पर वेंडिंग जोन में 12 सौ फुटपाथ विक्रेता होंगे शिफ्ट तीन जगहों पर वेंडिंग जोन का निर्माण होने से शहर के लगभग 12 सौ फुटपाथ विक्रेताओं को स्थाई तौर पर रोजगार करने के लिए जगह मिलती। हालांकि निगम की ओर से 1632 विक्रेताओं का सर्वेक्षण भी किया गया है। -
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।