Top 10 Features Of MG Windsor EV Pro, check details MG विंडसर ईवी प्रो के ऐसे 10 फीचर्स, जो आपको इसे लेने पर मजबूर कर देंगे; फटाफट यहां जानें सारी खासियत, Auto Hindi News - Hindustan
Hindi Newsऑटो न्यूज़Top 10 Features Of MG Windsor EV Pro, check details

MG विंडसर ईवी प्रो के ऐसे 10 फीचर्स, जो आपको इसे लेने पर मजबूर कर देंगे; फटाफट यहां जानें सारी खासियत

MG विंडसर ईवी प्रो (MG Windsor EV Pro) अब पहले से भी ज्यादा दमदार हो गई है। ये अब कई गजब फीचर्स से लैस है। आइए इसके टॉप 10 फीचर्स के बारे में जानते हैं।

Sarveshwar Pathak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 7 May 2025 01:19 AM
share Share
Follow Us on
MG विंडसर ईवी प्रो के ऐसे 10 फीचर्स, जो आपको इसे लेने पर मजबूर कर देंगे; फटाफट यहां जानें सारी खासियत

अगर आप एक इलेक्ट्रिक कार खरीदने की सोच रहे हैं और चाहते हैं कि उसमें दमदार बैटरी, लंबी रेंज और लेटेस्ट टेक्नोलॉजी हो, तो MG की नई विंडसर ईवी प्रो (Windsor EV Pro) आपके लिए एक शानदार विकल्प बन सकती है। आइए इस नई EV के टॉप 10 फीचर्स के बारे में जानते हैं, जो इसे पुराने मॉडल से बेहतर बनाते हैं।

ये भी पढ़ें:मारुति के शोरूम पर धड़ल्ले से बिकने वाली इस SUV पर आया ₹83000 का डिस्काउंट

1. सबसे बड़ी बैटरी – अब और भी ताकतवर

अब तक MG अपने इंटरनेशनल मॉडल्स में जो सबसे बड़ी बैटरी होती है, वो भारत में नहीं लाता था। लेकिन विंडसर ईवी प्रो (Windsor EV Pro) में पहली बार 52.9kWh की बैटरी दी गई है, जो इंटरनेशनल वर्जन से भी बड़ी है।

2. लंबी रेंज – अब चलेगी और दूर

इस बड़ी बैटरी की वजह से कार की रेंज भी बढ़ गई है। एक बार चार्ज करने पर 449 किलोमीटर तक चल सकती है, जबकि पहले ये 332 किलोमीटर तक ही सीमित थी।

3. फास्ट चार्जिंग – इंतजार हुआ कम

नई विंडसर प्रो (Windsor Pro) में 60kW DC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है, जिससे सिर्फ 60 मिनट में बैटरी 20% से 80% तक चार्ज हो जाती है। पुराने मॉडल में ये स्पीड 45kW थी।

4. ADAS फीचर्स – अब ड्राइव होगी और स्मार्ट

विंडसर ईवी प्रो (Windsor EV Pro) में कई ADAS (Advanced Driver Assistance System) फीचर्स मिलते हैं। जैसे कि इसमें एडॉप्टिव क्रूज कंट्रोल (Adaptive Cruise Control), लेन कीप असिस्ट (Lane Keep Assist), ऑटो हाई बीम (Auto High Beam) और फॉरवर्ड कॉलिजन वार्निंग (Forward Collision Warning) जैसे फीचर्स मिलते हैं।

5. पावर्ड टेलगेट – लग्जरी का अहसास

इस वैरिएंट में अब आपको पावर्ड टेलगेट मिलता है, जिससे बूट खोलना और बंद करना आसान हो गया है।

6. नए अलॉय व्हील्स – लुक में भी अपग्रेड

इस मॉडल में आपको नया स्पोर्टी अलॉय व्हील डिजाइन मिलेगा, जो इसे और भी आकर्षक बनाता है।

7. V2L और V2V टेक्नोलॉजी – बैटरी से घर भी चले!

अब आप विंडसर ईवी प्रो (Windsor EV Pro) की बैटरी से दूसरी गाड़ी या गैजेट भी चार्ज कर सकते हैं। V2L (Vehicle to Load) और V2V (Vehicle to Vehicle) टेक्नोलॉजी के जरिए 3kW तक की पावर एक्सटर्नल डिवाइस को दी जा सकती है।

8. नए कलर ऑप्शन – अब ज्यादा स्टाइलिश

विंडसर प्रो (Windsor Pro) अब 3 नए कलर में उपलब्ध है। इसमें सिल्वर (Aurora Silver), नीला (Celadon Blue) और रेड (Glaze Red) जैसे ऑप्शन हैं। अब बेज कलर बंद कर दिया गया है।

9. बेज और ब्लैक इंटीरियर – अब दिखेगा और प्रीमियम

नई विंडसर प्रो (Windsor Pro) में अंदर की सजावट को और प्रीमियम बनाया गया है, जिसमें अब आपको बेज और ब्लैक ड्यूल-टोन इंटीरियर मिलेगा।

ये भी पढ़ें:मारुति की सेल में हल्की गिरावट, लेकिन इस कंपनी ने SUV के दम पर हथिया ली मार्केट

10. नया टॉप वैरिएंट – "Essence Pro"

विंडसर ईवी प्रो (Windsor EV Pro) अब अपने लाइनअप में सबसे टॉप वैरिएंट Essence Pro के साथ आती है। इसकी कीमत 17.50 लाख (एक्स-शोरूम) है, जो Essence वैरिएंट से 1.35 लाख ज्यादा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।