Strengthening Irrigation Facilities in Banka District Farmers Input and Dam Enhancements मध्य गिरी व विलासी डैम से सिंचाई व्यवस्था होगी दुरूस्त, Banka Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBanka NewsStrengthening Irrigation Facilities in Banka District Farmers Input and Dam Enhancements

मध्य गिरी व विलासी डैम से सिंचाई व्यवस्था होगी दुरूस्त

पेज तीन की लीडपेज तीन की लीड हिन्दुस्तान विशेष जिले के अन्य जल स्त्रोतों का भी हो रहा जीर्णोद्धार जलाशयों में जमें गाद की होगी सफाई गाद

Newswrap हिन्दुस्तान, बांकाWed, 7 May 2025 04:22 AM
share Share
Follow Us on
मध्य गिरी व विलासी डैम से सिंचाई व्यवस्था होगी दुरूस्त

बांका। निज प्रतिनिधि। जिले में जलाशयों से होने वाली सिंचाई सुविधा को सुदृढ किया जा रहा है। इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से किसानों से उनके संबंधित क्षेत्रों के जल स्त्रोतों एवं सिचाई डांड व बांध की जानकारी ली जा रही है। इसकी पहली कडी में सिंचाई प्रमंडल बांका के कार्यपालक अभियंता ने आधे दर्जन जल स्त्रोतों का निरीक्षण कर सिंचाई व्यवस्था दुरूस्त करने के लिए क्षेत्र के किसानों से भी राय ली है। इसमें विलासी डैम से सिंचित होने वाले भूमि की जानकारी देते हुए सादपुर के किसानों ने विभाग को जानकारी दी कि इस डैम के दायीं तरफ केनाल में लाइनिंग नहीं होने की वजह से नीचे की तरफ नहर में डैम का पानी नहीं जा रहा है।

डैम का पानी एक जगह नहर में नहीं जाकर नदी में बह रहा है। वहीं, नहरों में गाद जमा होने जाने से भी खेतों की सिंचाई में परेशानी हो रही है। साथ ही विलासी डैम का फाटक उठाने वाले मशीन भी खराब हैं। इसको लेकर बांकी मेन केनाल में जीरो चेन से 34 चेन तक केनाल में लाइनिंग का निर्माण कराया गया है। इसके अलावे नहरों में जमे गाद की झडाई व फाटक उठाने वाले मशीन को भी दुरूस्त किया जा रहा है। मध्यगिरी डैम के आउटलेट गेट की सुरक्षा के लिए गेट पर एक गार्ड रूम बनाये जाएंगे। वहीं, पहाड पर स्थित गेस्ट हाउस का जीर्णोद्धार भी किया जायेगा। तालाब में जीविका दीदी करेंगी मछली पालन फुल्लीडुमर प्रखंड क्षेत्र में पडने वाले भंगा तालाब 150 मीटर लंबा एवं 150 मीटर चौडा है। इस तालाब में पानी की उपलब्धता दो मीटर से 2.50 मीटर गहराई तक है। इसी पोखर के योजना संख्या दो की लंबाई 120 मीटर एवं चौडाई 105 मीटर व गहराई 3 मीटर है। वहीं, इटहारी तालाब की लंबाई 120 मीटर एवं चौडाई 110 मीटर व गहराई 25 मीटर है। जिससे सिंचाई संभव नहीं है। इसको लेकर अब इन तालाबों की कमान जीविका दीदियों के हाथ देने की योजना है। जिससे वे तालाब में मछली पालन कर आत्मनिर्भर बन सकें। विलासी डैम में भी गंगा का पानी पहुंचाये जाने की तैयारी सरकार ने बारिश के समय गंगा के अधिशेष पानी को हनुमना डैम में पहुंचाये जाने की योजना को मंजूरी दे दी है। अब विलसी डैम में भी गंगा का पानी पहुंचाये जाने के प्रस्ताव केबिनेट में मंजूरी के लिए भेजे जाने की तैयारी है। इस संबंध में बेलहर विधायक मनोज यादव ने कहा कि इस मामले को उन्होंने सदन में भी उठाया है। जिससे हनुमना डैम की तरह ही विलासी डैम में भी गंगा का पानी पहुंचाया जायेगा। जिससे क्षेत्र की सिंचाई व्यवस्था सुदृढ हो सके। फुल्लीडुमर प्रखंड क्षेत्र में पडने वाले मध्यगिरी एवं विलासी डैम से सिंचाई व्यवस्था दुरूस्त की जा रही है। इसके लिए डैम के फाटक से लेकर केनाल की लाइनिंग तक मरम्मती की जा रही है। जिससे डैमों से नहरों के माध्यम से खेतों तक पानी को पहुंचाया जा सके। वहीं, विलासी डैम में भी गंगा से पानी पहुंचाये जाने के प्रस्ताव को मंजूरी केलिए केबिनेट में भेजे जाने की तैयारी की जा रही है। संजय कुमार, कार्यपालक अभियंता , सिंचाई प्रमंडल बांका।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।