Uttarakhand Weather Kedarnath Badrinath Gangotri Chardham Yatra route rain storm alert Uttarakhand Weather: केदारनाथ-बदरीनाथ, गंगोत्री में मौसम पर अपडेट, चारधाम यात्रा रूट में बारिश-आंधी का अलर्ट, Uttarakhand Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Uttarakhand Weather Kedarnath Badrinath Gangotri Chardham Yatra route rain storm alert

Uttarakhand Weather: केदारनाथ-बदरीनाथ, गंगोत्री में मौसम पर अपडेट, चारधाम यात्रा रूट में बारिश-आंधी का अलर्ट

मौसम विभाग ने 7 मई को भी प्रदेशभर में बारिश और आंधी की संभावना जताई है। उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों के लिए मौसम पर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

Himanshu Kumar Lall लाइव हिन्दुस्तानWed, 7 May 2025 03:46 PM
share Share
Follow Us on
Uttarakhand Weather: केदारनाथ-बदरीनाथ, गंगोत्री में मौसम पर अपडेट, चारधाम यात्रा रूट में बारिश-आंधी का अलर्ट

Uttarakhand Weather: उत्तराखंड मौसम पूर्वानुमान में बड़ा अपडेट सामने आया है। केदारनाथ-बदरीनाथ, गंगोत्री समेत चारधाम यात्रा रूट और प्रदेशभर में बारिश और आंधी पर अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग की चेतावनी के बाद सरकार भी अलर्ट मोड पर आ गई है। उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में संवेदनशील और अति-संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त फोर्स को तैनात किया गया है।

विदित हो कि उत्तराखंड के अधिकांश हिस्सों में मंगलवार को बारिश के साथ तेज हवाएं चलीं। इससे तापमान में कमी आई, लेकिन कई क्षेत्रों में फसलों और बागवानी को नुकसान भी पहुंचा। मौसम विभाग ने 7 मई को भी प्रदेशभर में बारिश और आंधी की संभावना जताई है। उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों के लिए मौसम पर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

साथ ही, तीर्थयात्रियों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। मौसम विभाग के अनुसार, 8 से 10 मई तक प्रदेशभर में तेज हवाएं चलने के साथ बिजली चमकने को लेकर येलो अलर्ट रहेगा। मौसम निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि सात मई को देहरादून समेत उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्वर, टिहरी, पौड़ी और अल्मोड़ा में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

नैनीताल और चंपावत जिलों में कुछ इलाकों में छिटपुट बारिश की संभावना है। हरिद्वार और ऊधमसिंहनगर में बहुत हल्की बारिश के आसार हैं। लेकिन, उत्तरकाशी और रुद्रप्रयाग में भारी बारिश की आशंका के चलते ऑरेंज अलर्ट रहेगा।

मौसम विभाग की चेतावनी के बाद सरकार भी अलर्ट

उत्तराखंड में 7 मई से अगले दो दिन तक उत्तराखंड चारधाम यात्रा रूट सहित प्रदेशभर में बारिश और आंधी पर अलर्ट के बाद सरकार भी सतर्क हो गई। पुलिस-प्रशासन सहित आपदा प्रबंधन विभाग की अलर्ट मोड पर आ गया है। विदित हो कि रुद्रप्रयाग जिले में केदारनाथ, उत्तराकशी जिले में गंगोत्री और यमुनोत्री और चमोली जिले में बदरीनाथ धाम है।

7 मई से अगले एक से दो दिन तक भारी बारिश, बर्फबारी के पूर्वानुमान के चलते आपदा प्रबंधन विभाग अलर्ट मोड में आ गया। मौसम विभाग ने उत्तरकाशी के लिए 7 और 8 मई को अतिवृष्टि, बर्फबारी, ओलावृष्टि के रेड अलर्ट और बाकी जिलों के लिए छह से आठ मई ऑरेंज तथा येलो अलर्ट का पूर्वानुमान जारी किया गया है।

झमाझम बरसे मेघ, आंधी से कई जगह गिरे पेड़

देहरादून और मसूरी में मंगलवार शाम को झमाझम बारिश हुई। वहीं, आंधी के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। आंधी के कारण फव्वारा चौक, सूरी चौक, आईएसबीटी के पास, आराघर डिपो के पास पेड़ गिर गए। जिससे यातायात प्रभावित हुआ। अग्निशमन विभाग की टीम में वुडन कटर से काटकर पेड़ों को हटाया।

वहीं, आराघर और फव्वारा चौक के पास पेड़ की टहनियां टूट गई, जिस कारण यहां कुछ देर के लिए ट्रैफिक बाधित रहा। ट्रैफिक कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार टहनियां टूटने की सूचना पर तत्काल टीम मौके पर पहुंच गई थी और टहनियों को हटाकर ट्रैफिक सुचारू किया गया। आंधी से कृषि एवं बागवानी को नुकसान भी हुआ। कई पेड़ों की टहनियां टूटकर गिर गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।