Health Awareness Program Conducted by D S O G at BSS High School in Dhanbad छात्राओं को सर्वाइकल कैंसर के प्रति किया गया जागरूक, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsHealth Awareness Program Conducted by D S O G at BSS High School in Dhanbad

छात्राओं को सर्वाइकल कैंसर के प्रति किया गया जागरूक

धनबाद के बीएसएस उच्च विद्यालय में डीएसओजी के तहत स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसमें सर्वाइकल कैंसर की पहचान और उपचार के उपायों पर जानकारी दी गई। कार्यक्रम के दौरान 25 महिलाओं की स्क्रीनिंग...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादWed, 7 May 2025 04:56 PM
share Share
Follow Us on
छात्राओं को सर्वाइकल कैंसर के प्रति किया गया जागरूक

धनबाद। कंबाइन बिल्डिंग स्थित बीएसएस उच्च विद्यालय में बुधवार को फॉगसी की स्थानीय इकाई डीएसओजी (धनबाद सोसाइटी ऑफ ऑब्स्टेट्रिक्स एंड गायनेकोलॉजी) के तत्वावधान में स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम एक राष्ट्र एक मिशन, स्वास्थ्य नारी, समृद्ध वतन अभियान के तहत आयोजित किया गया था। इसमें छात्राओं को डॉ. नूपुर चन्दन, डॉ. कोमल सिंह, डॉ. रीना बर्नवाल और डॉ. नीलम बाला ने सर्वाइकल कैंसर की पहचान, बचाव और उपचार के उपायों पर विस्तृत जानकारी दी। इसमें विद्यालय की प्रधानाध्यापिका एनाबेल सुषमा कंडुलना एवं अध्यापिकाओं की सक्रिय भागीदारी रही। कार्यक्रम के दूसरे चरण में स्वास्थ्य उपकेंद्र ठाकुरकुल्ही में पैप स्मीयर के माध्यम से 25 महिलाओं की सर्वाइकल कैंसर स्क्रीनिंग की गई।

साथ ही एनीमिया मुक्त गर्भाधान और महिला स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया। इस स्वास्थ्य शिविर में कुल 62 मरीजों की जांच कर उन्हें निःशुल्क दवा दी गई। सुरक्षा वैक्सीनेशन और कल्याणी डायग्नोस्टिक की ओर से मुफ्त जांच सामग्री और दवाएं उपलब्ध कराई गईं। कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ. प्रतिभा राय, डॉ. रेनू उपाध्याय, डॉ. कविता प्रिया, डॉ. संचिता मंडल, डॉ. नीतू सहाय और स्वास्थ्य उपकेंद्र प्रभारी डॉ. अनीता चौधरी का विशेष योगदान रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।