Gang Control Act Four Accused Banned from Amethi District for Six Months चार अभियुक्त छह माह के लिए जिला बदर, Gauriganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGauriganj NewsGang Control Act Four Accused Banned from Amethi District for Six Months

चार अभियुक्त छह माह के लिए जिला बदर

Gauriganj News - अमेठी में गुंडा नियंत्रण अधिनियम के तहत चार अभियुक्तों को जिलाबदर कर दिया गया है। अपर जिला मजिस्ट्रेट अर्पित गुप्ता ने एसपी की संस्तुति पर यह आदेश जारी किया है। अभियुक्तों में मशरूर अहमद, सत्यम सिंह,...

Newswrap हिन्दुस्तान, गौरीगंजWed, 7 May 2025 04:56 PM
share Share
Follow Us on
चार अभियुक्त छह माह के लिए जिला बदर

अमेठी। समाज के लिए भय का पर्याय बने गुंडा नियंत्रण अधिनियम के चार अभियुक्तों को एसपी की संस्तुति सहित थानों से प्राप्त रिपोर्ट पर अपर जिला मजिस्ट्रेट अर्पित गुप्ता ने छह माह के लिए जिलाबदर करने का आदेश जारी किया है। जिलाबदर अभियुक्तों में शुकुल बाजार थाना क्षेत्र के बख्तावरनगर निवासी मशरूर अहमद उर्फ बब्बू, भाले सुल्तान शहीद स्मारक थाना क्षेत्र के दिछौली निवासी सत्यम सिंह, जामो थाना क्षेत्र के जनापुर निवासी सुमित सिंह व भाले सुल्तान शहीद स्मारक थाना क्षेत्र के पूरबगांव निवासी देवेन्द्र कौशल के नाम शामिल हैं। एडीएम ने संबंधित थानाध्यक्षों को यह सुनिश्चित करने का आदेश दिया है कि जिलाबदर अभियुक्त छह माह की निर्धारित अवधि तक जिले में प्रवेश न कर सकें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।