Top Power Generation Anpara C Plant Achieves 89 93 PLF in April प्रदेश में अव्वल रहा अनपरा सी बिजलीघर, Sonbhadra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsTop Power Generation Anpara C Plant Achieves 89 93 PLF in April

प्रदेश में अव्वल रहा अनपरा सी बिजलीघर

Sonbhadra News - अनपरा सी बिजलीघर ने अप्रैल माह में 89.93 प्रतिशत पीएलएफ पर 774.42 मिलियन यूनिट बिजली का उत्पादन किया। यह प्रदेश में निजी क्षेत्र में अव्वल रहा। अन्य बिजलीघरों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन अनपरा की...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रWed, 7 May 2025 04:56 PM
share Share
Follow Us on
प्रदेश में अव्वल रहा अनपरा सी बिजलीघर

अनपरा,संवाददाता। 1200 मेगावाट का एमईआईएल लैंको अनपरा सी बिजलीघर प्रदेश में अव्वल रहा है। अप्रैल माह के दौरान निजी क्षेत्र में इस बिजलीघर ने 89.93 प्रतिशत पीएलएफ पर कुल 774.42 मिलियन यूनिट बिजली पैदा कर वित्त वर्ष का शानदार आगाज किया है। प्रदेश में ही एनटीपीसी के बिजलीघर रिहन्द ने 88.93 प्रतिशत पीएलएफ पर कुल1917 मियू ,सिंगरौली ने 87.30 प्रतिशत पीएलएफ पर 1258 मियू ,निजी क्षेत्र के ही प्रयागराज बारा ने 82.93 प्रतिशत पीएलएफ पर 1182 मियू और उत्पादन निगम के अनपरा बिजलीघर ने 82.28 प्रतिशत पीएलएफ पर 1558 मियू बिजली पैदा कर बिजली उत्पादन में अपनी लगातार बेहतरीन क्षमता का प्रदर्शन किया है।

अनपरा सी बिजलीघर की इस दौरान 600 मेगावाट क्षमता की दोनों इकाइयों से निर्बाध बिजली प्रदेश को हासिल हुई है। अनपरा सी बिजलीघर ने बीते साल अप्रैल में 91.7 प्रतिशत पीएलएफ पर रिकार्ड 793 मिलियन यूनिट पैदा की थी। अनपरा सी बिजलीघर वर्तमान में निजी क्षेत्र के तमाम बिजलीघरों में सर्वाधिक सस्ती बिजली 3.243 रुपये प्रति यूनिट की दर से प्रदेश को आपूर्ति कर रहा है जिससे इसके अधिक पीएलएफ पर उत्पादन का लाभ प्रदेश की जनता को मिलना तय माना जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।