Ashish Nehra fined for violating the spirit of the game BCCI also punished Hardik Pandya Know Why आशीष नेहरा पर इस हरकत के चलते लगा जुर्माना, BCCI ने हार्दिक पांड्या को भी सुनाई सजा; जानें पूरा मामला, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Ashish Nehra fined for violating the spirit of the game BCCI also punished Hardik Pandya Know Why

आशीष नेहरा पर इस हरकत के चलते लगा जुर्माना, BCCI ने हार्दिक पांड्या को भी सुनाई सजा; जानें पूरा मामला

आईपीएल की प्रेस रिलीज के अनुसार आशीष नेहरा ने मैच के दौरान 'खेल भावना' का उल्लंघन किया, वहीं हार्दिक पांड्या एक बार फिर स्लो ओवर रेट के दोषी पाए गए हैं।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 7 May 2025 12:53 PM
share Share
Follow Us on
आशीष नेहरा पर इस हरकत के चलते लगा जुर्माना, BCCI ने हार्दिक पांड्या को भी सुनाई सजा; जानें पूरा मामला

MI vs GT रोमांचक मैच के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या और उनकी पूरी टीम सहित गुजरात टाइटंस के मुख्य कोच आशीष नेहरा पर कड़ी कार्रवाई की है। आईपीएल की प्रेस रिलीज के अनुसार आशीष नेहरा ने मैच के दौरान 'खेल भावना' का उल्लंघन किया, वहीं हार्दिक पांड्या एक बार फिर स्लो ओवर रेट के दोषी पाए गए हैं। दूसरी बार स्लो ओवर रेट के चलते कप्तान समेत पूरी टीम पर जुर्माना लगाया गया है।

ये भी पढ़ें:ईडन गार्डन्स की पिच का आज कैसा रहेगा मिजाज और किसे मिलेगा फायदा? जानें

IPL की प्रेस रिलीज के अनुसार, “मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या पर जुर्माना लगाया गया है क्योंकि उनकी टीम ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में गुजरात टाइटन्स के खिलाफ टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के मैच नंबर 56 के दौरान धीमी ओवर गति बनाए रखी।

चूंकि यह आईपीएल की न्यूनतम ओवर-रेट अपराधों से संबंधित आचार संहिता के तहत सीजन का उनकी टीम का दूसरा अपराध था, इसलिए पांड्या पर 24 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया। इम्पैक्ट प्लेयर और कन्कशन सब्सटीट्यूट सहित प्लेइंग इलेवन के बाकी सदस्यों पर व्यक्तिगत रूप से 6 लाख रुपये या उनकी संबंधित मैच फीस का 25 प्रतिशत, जो भी कम हो, जुर्माना लगाया गया।

ये भी पढ़ें:GT से हारने के बाद बिगड़ा मुंबई इंडियंस का प्लेऑफ समीकरण, एक हार और MI बाहर!

गुजरात टाइटन्स के हेड कोच आशीष नेहरा पर आईपीएल आचार संहिता के उल्लंघन के लिए उनकी मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है और उन्हें एक डिमेरिट पॉइंट भी मिला है। उन्होंने अनुच्छेद 2.20 के तहत लेवल 1 के अपराध को स्वीकार किया - जो खेल की भावना के विपरीत आचरण से संबंधित है - और मैच रेफरी की सजा को स्वीकार किया।

आचार संहिता के लेवल 1 उल्लंघन के लिए, मैच रेफरी का निर्णय अंतिम और बाध्यकारी होता है।”

कैसा रहा MI बनाम GT मैच?

टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम ने विल जैक्स के अर्धशतक की मदद से निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 155 रन बनाए। जैक्स के अलावा सूर्यकुमार यादव ने 35 और कोर्बिन बॉश ने 27 रनों की पारी खेली। इन तीनों के अलावा कोई मुंबई का बल्लेबाद दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाया। गुजरात के लिए साई किशोर ने 2 विकेट चटकाए, वहीं बाकी गेंदबाजों को 1-1 सफलता मिली।

इस स्कोर का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस के लिए कप्तान शुभमन गिल ने 46 गेंदों पर 43 रनों की पारी खेली। बारिश से बाधित इस मैच में गुजरात ने 19 ओवर में 147 (DLS) रनों को हासिल कर जीत दर्ज की। शुभमन गिल को प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया।