KKR vs CSK Pitch Report IPL 2025 Match 57 Eden Gardens IPL Records Highest Score and Toss Prediction KKR vs CSK Pitch Report: ईडन गार्डन्स की पिच का आज कैसा रहेगा मिजाज और किसे मिलेगा फायदा? जानें, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़KKR vs CSK Pitch Report IPL 2025 Match 57 Eden Gardens IPL Records Highest Score and Toss Prediction

KKR vs CSK Pitch Report: ईडन गार्डन्स की पिच का आज कैसा रहेगा मिजाज और किसे मिलेगा फायदा? जानें

KKR vs CSK Pitch Report- कोलकाता नाइट राइडर्स वर्सेस चेन्नई सुपर किंग्स IPL 2025 का 57वां मैच आज ईडन गार्डन्स मैदान पर खेला जाना है। कोलकाता वर्सेस चेन्नई मैच शाम साढ़े सात बजे शुरू होगा।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 7 May 2025 10:30 AM
share Share
Follow Us on
KKR vs CSK Pitch Report: ईडन गार्डन्स की पिच का आज कैसा रहेगा मिजाज और किसे मिलेगा फायदा? जानें

KKR vs CSK Pitch Report- कोलकाता नाइट राइडर्स वर्सेस चेन्नई सुपर किंग्स IPL 2025 का 57वां मैच आज यानी बुधवार 7 मई को कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर खेला जाना है। केकेआर वर्सेस सीएसके मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम साढ़े सात बजे शुरू होगा, जबकि टॉस के लिए दोनों कप्तान -अजिंक्य रहाणे और एमएस धोनी- आधा घंटा पहले मैदान पर उतरेंगे। चेन्नई की टीम टूर्नामेंट से पहले ही बाहर हो चुकी है, ऐसे में उनकी नजरें दूसरी टीमों का खेल बिगाड़ने पर होगी। ऐसे में उनका पहला शिकार केकेआर बन सकती है। कोलकाता के खाते में 11 मैचों में इतने ही अंक हैं। टीम को अगर प्लेऑफ में पहुंचना है तो उन्हें बचे तीनों मुकाबले जीतने होंगे तभी वह अधिकतम 17 अंकों तक ही पहुंच पाएगी, वहीं एक मुकाबला हारने पर उनकी गाड़ी 15 पॉइंट्स पर रुक सकती है। तो आईए KKR vs CSK पिच रिपोर्ट पर एक नजर डालते हैं-

ये भी पढ़ें:MI vs GT मैच के बाद दिलचस्प हुई प्लेऑफ की रेस, टॉप-4 के लिए 7 टीमों में जंग

KKR vs CSK पिच रिपोर्ट

जैसा कि पिछले कुछ सालों में रहा है इस सीजन भी ईडन गार्डन्स की पिचें बल्लेबाजी के लिए अच्छी रही हैं। हालांकि, कुछ मैचों में स्पिनरों के लिए थोड़ी मदद देखने को मिली। नरेन और चक्रवर्ती जैसे गेंदबाजों के लिए यहां काफी ग्रिप थी। आज के मुकाबले में भी कुछ ऐसा ही होने की उम्मीद है, स्पिनर्स इस मैच का रुख बदल सकते हैं। इस सीजन यहां 6 में से 4 मुकाबले पहले बैटिंग करने वाली टीम जीती है। ऐसे में टॉस जीतकर दोनों कप्तान पहले बैटिंग ही करना चाहेंगे।

ईडन गार्डन्स IPL रिकॉर्ड्स और आंकड़े

मैच- 99

पहले बल्लेबाजी करते हुए जीते गए मैच- 42 (42.42%)

टारगेट का पीछा करते हुए जीते गए मैच- 56 (56.57%)

टॉस जीतकर जीते गए मैच- 51 (51.52%)

टॉस हारकर जीते गए मैच- 47 (47.47%)

ये भी पढ़ें:जो शीशे के घरों में रहते हैं…गावस्कर पर जमकर बरसे गंभीर; जानें वजह

नो रिजल्ट- 1 (1.01%)

हाईएस्ट स्कोर- 262/2

लोएस्ट स्कोर- 49

हाईएस्ट स्कोर इन चेज- 262/2

प्रति विकेट औसत रन- 28.07

प्रति ओवर औसत रन- 8.54

पहले बल्लेबाजी करते हुए औसत स्कोर- 165.16

KKR बनाम CSK हेड टू हेड

कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के हेड टू हेड की बात करें तो यहां सीएसके ने केकेआर पर अपना दबदबा बनाया हुआ है। दोनों टीमों के बीच हुए 31 मुकाबलों में चेन्नई 19 तो कोलकाता 11 मैच जीती है। इस सीजन की यह दोनों टीमों की दूसरी भिड़ंत है। जब पहली बार सीएसके और केकेआर का आमना सामना हुआ था तो कोलकाता ने चेन्नई को 8 विकेट से हराया था।