Jemimah Rodrigues Amanjot Kaur Help IND Women Win By 23 Runs ODI Tri Series against South Africa भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका को दी मात, फाइनल में बनाई जगह, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Jemimah Rodrigues Amanjot Kaur Help IND Women Win By 23 Runs ODI Tri Series against South Africa

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका को दी मात, फाइनल में बनाई जगह

जेमिमा रॉड्रिग्स (123) की शतकीय, दीप्ति शर्मा (93) और स्मृति मंधाना (51) की अर्धशतकीय पारियों के बाद अमनजोत कौर की अगुवाई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारतीय महिला टीम ने बुधवार को त्रिकोणीय श्रृंखला के पांचवें मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका की महिला टीम को 23 रनों से हरा दिया है।

Deepak भाषा, कोलंबोWed, 7 May 2025 08:10 PM
share Share
Follow Us on
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका को दी मात, फाइनल में बनाई जगह

जेमिमा रॉड्रिग्स (123) की शतकीय, दीप्ति शर्मा (93) और स्मृति मंधाना (51) की अर्धशतकीय पारियों के बाद अमनजोत कौर की अगुवाई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारतीय महिला टीम ने बुधवार को त्रिकोणीय श्रृंखला के पांचवें मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका की महिला टीम को 23 रनों से हरा दिया है। तीन हार के साथ दक्षिण अफ्रीका त्रिकोणीय श्रृंखला से बाहर हो गई। भारत रविवार को फाइनल मुकाबले में श्रीलंका से भिड़ेगा। 338 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत अच्छी नहीं हुई और उसने अपना पहला विकेट लारा गुडॉल (चार)रन का विकेट गंवा दिया। इसके बाद मियान स्मिट ने तेजमिन ब्रिट्स के साथ दूसरे विकेट के लिए 63 रन जोड़े। 15वें ओवर में अमनजोत कौर ने तेजमिन ब्रिट्स (26) को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा।

मियान स्मिट (39) को दीप्ति शर्मा ने आउट किया। नोंडुमिसो शंघासे (36) के रूप में दक्षिण अफ्रीका का चौथा विकेट गिरा। सिनालो जाफ्टा (21) रन बनाकर आउट हुई। एन डर्कसन ने 80 गेंदों में पांच चौके और दो छक्के लगाते हुए (81) रन बनाए। कप्तान क्लोई ट्राइऑन 43 गेंदों में (67) रन को दीप्ति शर्मा ने बोल्ड कर दक्षिण अफ्रीका के मैच जीतने की उम्मीदों को ध्वस्त कर दिया। 48 ओवर के बाद कम रोशनी को लेकर अंपायर हरमनप्रीत कौर और बल्लेबाजों से बात की। इसके बाद खराब रोशनी के कारण मैच रुक गया है। रोशनी में सुधार के बाद मैच फिर से शुरू हुआ। लेकिन दक्षिण अफ्रीका की टीम निर्धारित 50 ओवरों में सात विकेट पर 314 रन ही बना सकी और मुकाबला 23 रनों से हार गई। नडीन डी क्लर्क (22) और सुने लूस (दो) रन बनाकर नाबाद रही। भारत की ओर से अमनजोत कौर ने तीन विकेट लिए। दीप्ति शर्मा को दो विकेट मिले। श्री चरणी और प्रतिका रावल ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

अच्छी नहीं रही भारत की शुरुआत
इससे पहले आज यहां दक्षिण अफ्रीका की महिला टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और उसने 50 के स्कोर पर अपने तीन विकेट गवां दिये। प्रतिका रावल (एक), हरलीन देओल (चार) और कप्तान हरमनप्रीत कौर (28) रन बनाकर आउट हुईं। इसके बाद बल्लेबाजी करने आई जेमिमा रॉड्रिग्स ने स्मृति मंधाना के साथ पारी को संभाला और तीसरे विकेट के लिये 88 रन जोड़े। 24वें ओवर में क्लोई ट्राइऑन ने स्मृति मंधाना (51) को आउटकर इस साझेदारी का अंत किया।

इसके बाद बल्लेबाजी करने आयी दीप्ति शर्मा ने जेमिमाह रॉड्रिग्स के साथ चौथे विकेट के लिए तेजी के साथ 122 रन जोड़े। 43वें ओवर में एम क्लास ने जेमिमा को आउटकर दक्षिण अफ्रीका को पांचवीं सफलता दिलाई। जेमिमाह ने 101 गेंदों में 15 चौके और एक छक्का लगाते हुए (123) रनों की पारी खेली। ऋचा घोष (23) रन बनाकर आउट हुई। दीप्ति शर्मा ने अपना शतक बनाने से चूक गई। उन्होंने 84 गेंदों में 10 चौके और दो छक्के लगाते हुए (93) रनों की पारी खेली। भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में नौ विकेट पर 337 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। दक्षिण अफ्रीका की ओर से मासाबाटा क्लास, नडीन डी क्लर्क, एन म्लाबा ने दो-दो विकेट लिए। क्लोई ट्राइऑन और एन डर्कसन ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, MI Vs GT, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |