Big Update on IPL 2025 after operation Sindoor BCCI Sources say PBKS MI clash shifted to Mumbai from Dharamshala PBKS DC ऑपरेशन सिंदूर के बाद धर्मशाला में आईपीएल नहीं! PBKS vs MI की जगह बदली, कल के मैच पर भी संशय के बादल, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Big Update on IPL 2025 after operation Sindoor BCCI Sources say PBKS MI clash shifted to Mumbai from Dharamshala PBKS DC

ऑपरेशन सिंदूर के बाद धर्मशाला में आईपीएल नहीं! PBKS vs MI की जगह बदली, कल के मैच पर भी संशय के बादल

Operation Sindoor IPL: ऑपरेशन सिंदूर का असर आईपीएल 2025 पर भी पड़ा है। पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय सेना के सफल ऑपरेशन के बाद पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस का मैच धर्मशाला से वानखेड़े स्टेडियम शिफ्ट कर दिया गया है।

Deepak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 7 May 2025 06:19 PM
share Share
Follow Us on
ऑपरेशन सिंदूर के बाद धर्मशाला में आईपीएल नहीं! PBKS vs MI की जगह बदली, कल के मैच पर भी संशय के बादल

Operation Sindoor IPL: ऑपरेशन सिंदूर का असर आईपीएल 2025 पर भी पड़ा है। पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय सेना के सफल ऑपरेशन के बाद पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस का मैच धर्मशाला से वानखेड़े स्टेडियम शिफ्ट कर दिया गया है। बीसीसीआई के एक सूत्र ने समाचार एजेंसी एएनआई को इस बारे में जानकारी दी। इसके मुताबिक ऑपरेशन सिंदूर के बाद धर्मशाला एयरपोर्ट बंद कर दिया गया है। इस वजह से टीमों के आवागमन में काफी परेशानी हो रही थी। यह मैच 11 मई को खेला जाने वाला था। गौरतलब है कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने पाकिस्तान पर हमला किया है। यह हमला पहलगाम आतंकी हमले का बदला चुकाने के लिए किया गया है। ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना ने पाकिस्तान स्थित नौ आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया है।

सरकार के फैसले का इंतजार
इतना ही नहीं, इस बात की भी संभावना है कि पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच गुरुवार को होने वाला मैच भी शिफ्ट हो जाएगा। बीसीसीआई सूत्र ने बताया कि पंजाब और दिल्ली के बीच होने वाले मैच पर संशय के बादल मंडरा रहे हैं। इसके मुताबिक धर्मशाला सीमा के करीब है और बोर्ड इसको लेकर सरकार के संपर्क में बना हुआ है। सरकार से क्लियरेंस मिलने के बाद ही इस पर फैसला लिया जाएगा। भारत में कई एयरपोर्ट्स को 10 मई की सुबह 5.30 बजे तक के लिए बंद कर दिया गया है। जिन एयरपोर्ट्स को बंद किया गया है, उनमें धर्मशाला, जम्मू, श्रीनगर, लेह, चंडीगढ़, जोधपुर, अमृतसर, भुज, जामनगर और राजकोट शामिल हैं।

तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए शाम के मैच में ‘फ्लडलाइट्स’ का प्रयोग सुरक्षा मुद्दा है। इसका असर इस बात पर पड़ सकता है कि मैच तय कार्यक्रम के अनुसार होगा या नहीं। हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ (एचपीसीए) के एक सूत्र ने बताया कि हमें बीसीसीआई या केंद्र और राज्य सरकारों से कल के मैच को रद्द करने के बारे में कोई लिखित सूचना नहीं मिली है। जब तक कोई आधिकारिक निर्देश नहीं मिलता, हम कार्यक्रम के अनुसार ही काम करेंगे।

ये भी पढ़ें:‘ऑपरेशन सिंदूर’ का IPL पर होगा असर? धर्मशाला में एयरपोर्ट बंद, क्या बोले अधिकारी

पंजाब किंग्स का दूसरा होम ग्राउंड
बता दें कि धर्मशाला पंजाब किंग्स का दूसरा होम ग्राउंड है। पंजाब का होम ग्राउंड न्यू चंडीगढ़ का मुल्लांपुर है। इस खूबसूरत स्टेडियम में आईपीएल 2025 के तीन मैच आयोजित होने वाले हैं। पंजाब यहां पर लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच खेल चुका है। यह मैच चार मई को खेला गया था। पंजाब की टीम ने यहां पर लखनऊ को करारी शिकस्त दी थी। लेकिन पाकिस्तान सीमा के करीब होने के नाते अब इस मैदान पर बाकी मैच खेले जाने की संभावना काफी कम रह गई है।