mumbai indians will play each next game as playoff match says mi coach mahela jayawardene ipl जीतते-जीतते मैच गंवाने पर मुंबई इंडियंस को लगा झटका, कोच जयवर्धने बोले- अब हर मैच प्लेऑफ जैसे खेलेंगे, Ipl Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025mumbai indians will play each next game as playoff match says mi coach mahela jayawardene ipl

जीतते-जीतते मैच गंवाने पर मुंबई इंडियंस को लगा झटका, कोच जयवर्धने बोले- अब हर मैच प्लेऑफ जैसे खेलेंगे

मुंबई इंडियंस के हेड कोच महेला जयवर्धने ने कहा है कि अब उनकी टीम आईपीएल में बचे हुए हर मैच को प्लेऑफ की तरह लेगी। मंगलवार को गुजरात टाइटंस के खिलाफ बारिश से प्रभावित मैच में मुंबई जीतते-जीतते हार गई थी।

Chandra Prakash Pandey नई दिल्ली, भाषाWed, 7 May 2025 04:59 PM
share Share
Follow Us on
जीतते-जीतते मैच गंवाने पर मुंबई इंडियंस को लगा झटका, कोच जयवर्धने बोले- अब हर मैच प्लेऑफ जैसे खेलेंगे

मुंबई इंडियंस के मुख्य कोच महेला जयवर्धने ने कहा कि उनकी टीम ने गुजरात टाइटन्स के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच के दौरान क्रियान्वयन में गलती की। उन्होंने कहा कि हम नियंत्रण बनाने के बावजूद हार गए इसलिए 5 बार की चैंपियन अब से बचे हुए हर मैच को ‘प्लेऑफ’ की तरह लेगी।

गुजरात टाइटन्स ने बारिश से प्रभावित मैच में मुंबई इंडियंस को 3 विकेट से हराकर लगातार चौथी जीत दर्ज की।

गुजरात की टीम ने अंतिम गेंद पर जीत हासिल कर अंक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल किया, जबकि मुंबई को अब ‘प्लेऑफ’ के लिए क्वालिफाई करने के लिए अपने बचे हुए दोनों मैच जीतने होंगे।

जयवर्धने ने मैच के बाद मीडिया से कहा, ‘मुझे लगता है कि इस हार से सब पता चल जाता है। दोनों टीमों ने कुछ गलतियां कीं। लेकिन हमने शायद उनसे कहीं ज्यादा गलतियां कीं।’

उन्होंने कहा, ‘हम ऐसी स्थिति में थे जब हमारे पास पांच मैच में चार हार और एक जीत थी। लेकिन उसके बाद से हम लगभग हर मैच में जीत की स्थिति में थे। हमने वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया।'

जयवर्धने ने कहा, ‘हमने इस विकेट पर 30 रन कम बनाए। गेंदबाजों ने काफी अच्छी गेंदबाजी की, कई मौके बनाए, अच्छी फील्डिंग की, हमने सबकुछ किया इसलिए यह अच्छा संकेत है। अब से हम प्रत्येक मैच को प्लेऑफ की तरह लेंगे।’

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।