सेना की कार्रवाई पर ऋतु ने छात्रों संग मनाया जश्न
भारतीय सेना की पाकिस्तान पर की गई निर्णायक कार्रवाई के अवसर पर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूड़ी भूषण ने राजकीय महाविद्यालय में छात्रों के साथ जश्न मनाया। कार्यक्रम में भारत माता की जय और वंदे...

भारतीय सेना की पाकिस्तान पर की गई निर्णायक कार्रवाई पर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूड़ी भूषण ने राजकीय महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं संग जश्न मनाया। राजकीय महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग करने पहुंची विधान सभा अध्यक्ष ने भारत माता की जय, वंदे मातरम् और भारतीय सेना ज़िंदाबाद जैसे नारों के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की। मौके पर महाविद्यालय परिसर में मिठाइयाँ बाँटी गईं और तिरंगा लहराया गया। उन्होंने कहा कि यह प्रत्येक भारतीय के लिए गर्व का क्षण है। हम अपने वीर जवानों को कोटि-कोटि नमन करते हैं। कहा कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए कायरतापूर्ण आतंकी हमले का जवाब जिस साहस और रणनीति से दिया गया है, वह हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा नीति की दृढ़ता को दर्शाता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।