Hailstorms lash the capital, Delhi heaved a sigh of relief amid mock drill दिल्ली में बरसे ओले, मौसम हुआ सुहाना; मॉक ड्रिल के बीच राजधानी ने ली राहत की सांस, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर NewsHailstorms lash the capital, Delhi heaved a sigh of relief amid mock drill

दिल्ली में बरसे ओले, मौसम हुआ सुहाना; मॉक ड्रिल के बीच राजधानी ने ली राहत की सांस

राजधानी दिल्ली में बारिश और ओले गिरने से लोगों ने राहत की सांस ली है। सैन्य उठापटक और मॉक ड्रिल के बीच उठती गर्मी के बीच बारिश और ओलों ने राजधानी वासियों को ठंडक भरी राहत दी है।

Ratan Gupta लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 7 May 2025 05:52 PM
share Share
Follow Us on
दिल्ली में बरसे ओले, मौसम हुआ सुहाना; मॉक ड्रिल के बीच राजधानी ने ली राहत की सांस

भारत ने पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों को नष्ट करके पूरे देश और दुनिया का पारा चढ़ा दिया है। इस बीच राजधानी दिल्ली में बारिश होने की खबर सामने आई है। दिल्ली एनसीआर में बारिश के साथ ही ओले भी बरसे हैं। ओले गिरने से लोगों ने राहत की सांस ली है। सैन्य उठापटक और मॉक ड्रिल के बीच उठती गर्मी के बीच बारिश और ओलों ने राजधानी वासियों को ठंडक भरी राहत दी है।

बुधवार शाम को राष्ट्रीय राजधानी के कई इलाकों में बारिश हुई, जिससे तापमान में गिरावट आई। बुधवार को शहर का अधिकतम तापमान 36.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत से 2.8 डिग्री कम है। मौसम विभाग के अनुसार, न्यूनतम तापमान 24.8 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 0.3 डिग्री कम है।

इससे पहले आईएमडी ने बुधवार को गरज के साथ बारिश का अनुमान जताया था। इस बीच, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, बुधवार को शहर की वायु गुणवत्ता 'मध्यम' श्रेणी में आ गई, और शाम 4 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 153 रहा।

सीपीसीबी के अनुसार, शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को 'अच्छा', 51 से 100 के बीच को 'संतोषजनक', 101 से 200 के बीच को 'मध्यम', 201 से 300 के बीच को 'खराब', 301 से 400 के बीच को 'बहुत खराब' और 401 से 500 के बीच को 'गंभीर' माना जाता है।

ये भी पढ़ें:हवाई सफर पर ब्रेक! ऑपरेशन सिंदूर के चलते दिल्ली एयरपोर्ट पर रद्द हुईं 140 उड़ान
ये भी पढ़ें:भारत माता के 2 सपूत लाए ऑपरेशन सिंदूर; आतंकियों को भेजेंगे जन्नत के दरवाजे
ये भी पढ़ें:प्रवेश वर्मा ने शेयर की ऑपरेशन सिंदूर से जुड़ी वीडियो; 10 सबूत दिखाकर क्या लिखा?
ये भी पढ़ें:करारा जवाब, सटीक वार; ऑपरेशन सिंदूर पर स्वाति मालिवाल, आतिशी और सौरभ भारद्वाज