140 flights were cancelled at Delhi airport due to Operation Sindoor हवाई सफर पर ब्रेक! ऑपरेशन सिंदूर के चलते दिल्ली एयरपोर्ट पर रद्द हुईं 140 उड़ान, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर News140 flights were cancelled at Delhi airport due to Operation Sindoor

हवाई सफर पर ब्रेक! ऑपरेशन सिंदूर के चलते दिल्ली एयरपोर्ट पर रद्द हुईं 140 उड़ान

ऑपरेशन सिंदूर का प्रभाव देश के अलग-अलग राज्य के एयरपोर्ट की उड़ानों पर भी देखा गया। सेना द्वारा की गई इस एयर स्ट्राइक के कारण राजधानी दिल्ली के एयरपोर्ट पर 140 उड़ान रद्द हो गईं। इनमें घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय दोनों फ्लाइट शामिल हैं।

Ratan Gupta पीटीआई, नई दिल्लीWed, 7 May 2025 07:09 PM
share Share
Follow Us on
हवाई सफर पर ब्रेक! ऑपरेशन सिंदूर के चलते दिल्ली एयरपोर्ट पर रद्द हुईं 140 उड़ान

देर रात भारतीय नौसेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों पर मिसाइलें दागकर बुरी तरह नष्ट कर दिया है। इसका प्रभाव देश के अलग-अलग राज्य के एयरपोर्ट की उड़ानों पर भी देखा गया। सेना द्वारा की गई इस एयर स्ट्राइक के कारण राजधानी दिल्ली के एयरपोर्ट पर 140 उड़ान रद्द हो गईं। इनमें घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय दोनों फ्लाइट शामिल हैं।

एक सूत्र ने बताया कि 65 आगमन और 66 प्रस्थान करने वाली फ्लाइट रद्द की गई हैं। इसके अलावा, दिन के दौरान 2 अंतरराष्ट्रीय प्रस्थान और 2 अंतरराष्ट्रीय आगमन रद्द किए गए हैं। इसके अलावा, अमेरिकन एयरलाइंस की एक उड़ान सहित 4 अंतरराष्ट्रीय प्रस्थान सुबह 12 बजे से रद्द कर दिए गए हैं।