आतंकवाद के अन्य ठिकानों को भी नष्ट कर दे सेना
पांच जगह पांच रिपोर्टर : दोपहर करीब 1 बजे, मानगो चौक जमशेदपुर, वरीय

पांच जगह पांच रिपोर्टर : दोपहर करीब 1 बजे, मानगो चौक जमशेदपुर, वरीय संवाददाता भारत द्वारा पाकिस्तान पर हमले की दिन भर चौक चौराहों पर चर्चा रही। मानगो चौक भी इससे बचा नहीं रहा। मौनगो चौक पर दोपहर दो बजे जूस की दुकान पर युवा भी यही चर्चा कर रहे थे। कोई कह रहा था अपने मोदी ने बदला ले लिया तो कोई कहा कि अभी और मारना चाहिए और पूरा आतंकवाद खत्म कर देना चाहिए। वहां दुकान चला रहे अभिषेक ने काफी सुनकर कहा दूसरा कोई प्रधानमंत्री रहता तो उसे यह निर्णय लेने में महीनों लग जाता। रंजीत ने कहा कि जब हमला शुरू कर ही दिया है तो आतंकवाद के अन्य सभी ठिकानों को भी खोजकर नष्ट कर देना चाहिए।
युवाओं ने कहा कि ऐसे मौके पर सरकार और सेना के हर कदम के हम साथ हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।