अक्सर सुनने में आता है कि हीरो, हीरोइन संग फिल्म के सीन में फ्लर्ट करने के लिए कई बार रीटेक लेते हैं। लेकिन कम ही ऐसा सुना जाता है कि कोई एक्ट्रेसेस भी ऐसा ही करती है। जी हां, आपने सही सुना आज हम आपको एक ऐसी ही हीरोइन के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने कपूर खानदान के हैंडसम एक्टर से फ्लर्ट करने के लिए एक सीन में कई रीटेक लिए।
हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस अरुणा ईरानी की। अरुणा ने अपने फिल्मी करियर में काफी सपोर्टिंग रोल निभाए हैं। एक बार उन्होंने द कपिल शर्मा शो में हिस्सा लिया। इस दौरान एक्ट्रेस ने अपने एक्टिंग के दिनों का एक मजेदार किस्सा सुनाया।
अरुणा ने 49 साल पहले आई फिल्म फकीरा से जुड़ा एक बेहद ही दिलचस्प किस्सा सुनाया, जिसे सुनकर आप भी यकीन नहीं कर पाएंगे।
शो में कपिल ने अरुणा ईरानी से सवाल किया क्या कभी उन्होंने किसी एक्टर संग फ्लर्ट किया। इस पर उन्होंने बताया कि उन्होंने किसी और के साथ नहीं बल्कि कपूर खानदान के फेमस और हैंडसम एक्टर संग फ्लर्ट किया।
अरुणा ने कहा ये बात साल 1976 में रिलीज हुई फिल्म फकीरा के शूटिंग के दौरान की है। मूवी में शशि कपूर लीड रोल में थे।
इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान अरुणा ईरानी का दिल शशि कपूर पर आ गया और फिर उनका खुद पर काबू नहीं रहा।
अभिनेत्री ने बताया कि फिल्म में एक सीन था, जिसमें उन्हें शशि कपूर को जोर से गले लगाना था। से सीन एक ही शॉर्ट में पूरा हो गया। ऐसे में जब डायरेक्टर ने कट बोला तो उन्होंने डायरेक्टर से रीटेक करने के लिए कहा।
ऐसे में जब अरुणा ने बताया कि रीटेक करने पर शशि कपूर ने भी उन से सवाल किया था। इस पर एक्टर ने पूछा था कि वो रीटेक क्यों करना चाहती हैं।
इस सवाल पर अरुणा ने कहा कि जब एक्टर रीटेकी की डिमांड कर सकते हैं तो हम क्यों नहीं। ये सुनते ही वो हंसने लगते हैं।
बता दें कि शशि कपूर अपनी खूबसूरती के लिए जाने जाते थे। उन पर न सिर्फ अरुणा ईरानी बल्कि कई और अभिनेत्रियां भी दिल हार बैठी थीं।