The only actor who worked in four films with the same name read इकलौता एक्टर जिसने एक ही नाम वाली चार फिल्मों में किया काम, फिल्मों से जुड़ा ये बड़ा इत्तेफाक, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडThe only actor who worked in four films with the same name read

इकलौता एक्टर जिसने एक ही नाम वाली चार फिल्मों में किया काम, फिल्मों से जुड़ा ये बड़ा इत्तेफाक

बॉलीवुड का इकलौता ऐसा एक्टर जिसने एक ही नाम की चार फिल्मों में काम किया। इत्तेफाक से इन चारों फिल्मों में पहले रिलीज हुई फिल्म हिट रही और दूसरी फ्लॉप। जानिए इन फिल्मों और एक्टर के बारे में।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानWed, 7 May 2025 06:44 PM
share Share
Follow Us on
इकलौता एक्टर जिसने एक ही नाम वाली चार फिल्मों में किया काम, फिल्मों से जुड़ा ये बड़ा इत्तेफाक

बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र करीब पांच दशकों से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा बने हुए हैं। एक्टर ने अपने फिल्मी करियर में शोले, चुपके चुपके, नया जमाना, हकीकत जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया। लेकिन क्या आप जानते हैं पूरी फिल्म इंडस्ट्री में धर्मेंद्र अकेले ऐसे एक्टर हैं जिन्होंने एक ही नाम वाली चार अलग-अलग फिल्मों में काम किया। ये फिल्में एक नाम से दो बार बनीं और दोनों बार धर्मेंद्र ही फिल्म का हिस्सा थे। इनमें से कुछ हिट रही और कुछ फ्लॉप।

बेगाना 1963 और बेगाना 1986

साल 1963 में रिलीज हुई फिल्म बेगाना में धर्मेन्द्र के साथ एक्ट्रेस सुप्रिया देवी, तरुण बोस, मनोरमा और शैलेश कुमार में काम किया था। लव ट्रायंगल पर बनी ये फिल्म हित रही थी। दूसरी फिल्म बेगाना साल 1986 में रिलीज हुई। फिल्म में कुमार गौरव और रति अग्निहोत्री ने लीड रोल निभाया था। लेकिन ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही।

begana

बाजी 1968 और बाजी 1984

पहली फिल्म बाजी 1968 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में धर्मेंद्र के साथ के साथ वहीदा रहमान, जॉनी वॉकर और हेलेन जैसे एक्टर्स थे। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी।

दूसरी फिल्म बाजी साल 1984 में रिलीज हुई। इस फिल्म में धर्मेंद्र के साथ रेखा और मिथुन जैसे एक्टर्स थे। लेकिन ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं दिखा पाई और फ्लॉप हो गई।

baazi

लोहा 1987 और लोहा 1997

लोहा नाम की दो फिल्मों में धर्मेंद्र ने काम किया था। पहली फिल्म साल 1987 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में धर्मेंद्र, शत्रुघ्न सिन्हा, मंदाकिनी जैसे एक्टर थे। ये फिल्म हिट थी।

इसके बाद 1997 में लोहा रिलीज हुई। इस फिल्म में धर्मेंद्र के साथ मिथुन जैसे एक्टर्स थे। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खास अच्छा परफॉर्म नहीं किया।

loha

पत्थर और पायल 1974 और पत्थर और पायल 2000

पत्थर और पायल नाम की दो फिल्मों में धर्मेंद्र ने काम किया है। पहली फिल्म साल 1974 में बनी जिसमें हेमा मालिनी और विनोद खन्ना ने अहम किरदार निभाया था। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हित रही।

patthar aur payal

दूसरी फिल्म पत्थर और पायल साल 2000 में रिलीज हुई थी। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप रही। IMDB पर इसे डिजास्टर बताया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।