Heightened Security Alert at Barouni Railway Station Amidst India-Pakistan Tensions भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के बाद जंक्शन व ट्रेनों में बढ़ी सुरक्षा, एक्शन मोड में पुलिस, Begusarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsHeightened Security Alert at Barouni Railway Station Amidst India-Pakistan Tensions

भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के बाद जंक्शन व ट्रेनों में बढ़ी सुरक्षा, एक्शन मोड में पुलिस

फोटो नंबर-4, बरौनी जंक्शन पर सुरक्षा के लिहाज से आरपीएफ द्वारा किया जा रहा है यात्रियों को जागरूक।

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायWed, 7 May 2025 07:55 PM
share Share
Follow Us on
भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के बाद जंक्शन व ट्रेनों में बढ़ी सुरक्षा, एक्शन मोड में पुलिस

बरौनी, निज संवाददाता। भारत पाकिस्तान के बीच तनाव को लेकर पूरे देश में अलर्ट जारी कर दिया गया है। सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। आरपीएफ व जीआरपी के द्वारा स्टेशन पर आने जाने वाले यात्रियों की चेकिंग की जा रही है। साथ ही आरपीएफ द्वारा यात्रियों को युद्ध के दौरान अनहोनी घटना से बचने के गुर सिखाए जा रहे है। बरौनी रेलवे स्टेशन पर जीआरपी और आरपीएफ की टीमें पूरी तरह सतर्क हैं। हर यात्री पर पैनी नजर रखी जा रही है। मैट्रिक व इंटर के रिजल्ट घोषित होने के बाद बिहार के बाहर उच्च शिक्षा लेने के लिए नामांकन कराने जाने वाले लोगों से ट्रेनों व प्लेटफार्म पर काफी भीड़ बढ़ गई है।इसके

अलावा बिहार में शादी व्याह व अन्य मांगलिक कार्यो को लेकर भी आने जाने वाले लोगों की भीड़ काफी बढ़ गई है। ऐसे में युद्ध की आशंका को लेकर ट्रेनों में बढ़ी भीड़ को देख सुरक्षा के मद्देनजर आरपीएफ व जीआरपी द्वारा रेल परिसर के चप्पे-चप्पे की निगरानी व लोगों की एक्टिविटी पर पैनी नजर रखी जा रही हैं।इसके लिए डॉग स्क्वायड व प्लेटफॉर्मो व रेलवे सर्कुलेटिंग एरिया में लगे सीसीटीवी कैमरे का भी सहारा लिया जा रहा है।इसके अलावा बरौनी जंवशन के प्लेटफॉर्मों व ट्रेनों में तैनात किए जाने वाले आरपीएफ व जीआरपी के यूनिफार्म वाले जवानों के साथ साथ सादे लिबास में भी सुरक्षा कर्मियों की जगह जगह तैनाती की गई है। जिनके द्वारा संदिग्ध लोगों के एक्टिविटी पर 24 घंटे पैनी निगाह रखी जा रही है। भारी भीड़ के दौरान किसी भी तरह की अप्रिय घटना से बचने को लेकर मास्टर प्लान भी तैयार किया गया है। कहते हैं अधिकारी यात्रियों की संरक्षा व सुरक्षा को लेकर व्यापक स्तर पर व्यवस्था की गई है।जगह जगह जवानों की तैनाती की गई है।पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह से मुस्तैद हैं। और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं। केके तिवारी,सहायक सुरक्षा आयुक्त,आरपीएफ बरौनी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।