ऑपरेशन सिंदूर सफल रहा, मिला मुहतोड़ जवाब: भाजपा
फोटो नं.01,शहर के नगर थाना चौक पर बुधवार को आपरेशन सिंदुर की सफलता पर जश्न मनाते भाजपा जिला उपाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार, वीरेश, कृष्ण मोहन पप्पू, सुमित सन्नी व अन्य।

बेगूसराय, हमारे संवाददाता। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए हमला के बाद भारत सरकार आतंकवाद के सफाया के लिए कमर कस लिया था। मोदी सरकार ने आतंकवाद के पोषक देश तथा आतंकियों को होश ठिकाने लगाने के लिए लगातार सेनाओं के प्रमुखों के साथ बैठकर कर खुली छुट दे दिए थे और देर रात्रि आपरेशन सिंदुर के तहत पाकिस्तान में पोषित आतंकियों के विभिन्न ठिकानों पर सेना द्वारा एयर स्ट्राईक कर भारत के धरा को गौरवान्वित किया। ये बातें भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव वर्मा ने बुधवार को शहर के नगर थाना चौक पर ऑपरेशन सिंदुर होने के उपलक्ष्य में कार्यकर्ताओं के साथ आतिशबाजी करने के बाद कहीं।
भाजपा जिला उपाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार वीरेश ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने हमेशा कहा है कि भारत के नागरिकों और सेनाओं के प्रति कोई भी देश यदि नजर उठा कर देखेगा तो हम उसे उस भाषा में जवाब देंगे। भाजपा नेता कृष्ण मोहन पप्पू ने कहा कि मोदी सरकार ने सदैव सेनाओं को आतंकवाद के सफाया के लिए खुली छूट दी है। इसके परिणामस्वरूप हमारे सैनिकों ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकवादियों को सबक सिखाया है। भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुमित सन्नी और महामंत्री राकेश पांडेय ने कहा कि हमारे सैनिकों के हौंसले को कभी भी पीएम ने कमजोर होने नहीं दिया। आतंकियों ने धर्म पूछकर जम्मू-कश्मीर में पर्यटकों पर हमला किया था जिसका परिणाम है कि आज मोदी जी सैनिकों के साथ खड़े होकर उनके घर में घुसकर मारा है। मौके पर भाजयुमो नेता शशांक शेखर, राजेश सोनी, राजेश रस, संदीप अग्रवाल, निक्कू कुमार, गोपाल कुमार, गुड्डू कुमार, मो. शकील, सुधीर कुमार, गोविंद कुमार आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।