शहर के विकास के लिए चयनित योजनाएं समय पर करें पूर्ण: मंत्री
सीतामढ़ी में मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के तहत जिला स्तरीय संचालन समिति की बैठक हुई। मंत्री अशोक चौधरी की अध्यक्षता में बैठक में विभिन्न विकासात्मक योजनाओं की प्रगति, बजट स्थिति और कार्यान्वयन...
सीतामढ़ी। कलेक्ट्रेट स्थित विमर्श कक्ष में गुरुवार को मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के तहत जिला स्तरीय संचालन समिति की बैठक ग्रामीण कार्य मंत्री सह जिले के प्रभारी मंत्री अशोक चौधरी की अध्यक्षता में की गई। बैठक में सांसद देवेश चंद्र ठाकुर, एमएलसी रेखा कुमारी, विधायक मिथिलेश कुमार, पंकज मिश्रा, संजय गुप्ता, 20 सूत्री उपाध्यक्ष सत्येंद्र सिंह कुशवाहा के साथ डीएम रिची पांडेय, एसपी अमित रंजन, डीडीसीसी मनन राम, प्रभारी पदाधिकारी विकास शाखा निशिकांत सहित अन्य पदाधिकारी व अन्य माननीय जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। बैठक में जिले के शहरी क्षेत्रों में संचालित एवं प्रस्तावित विकासात्मक योजनाओं की प्रगति, बजट की स्थिति, कार्यान्वयन में आ रही चुनौतियां एवं समाधान की दिशा में विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।
प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के तहत स्वीकृत योजनाओं को समयबद्ध ढंग से पूर्ण किया जाए और कार्यों की गुणवत्ता से कोई समझौता न हो। कहा कि इस योजना का उद्देश्य शहरी जीवन स्तर को बेहतर बनाना, बुनियादी सुविधाओं का विस्तार करना और योजनाओं को जनसहभागिता के साथ क्रियान्वित करना है। बैठक में प्रमुख रूप से नगर परिषद/नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत चल रही योजनाओं सड़क निर्माण, नाला निर्माण, पेयजल आपूर्ति, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, पार्कों का विकास, स्ट्रीट लाइटिंग एवं शहरी गरीबों के लिए आवास योजनाओं की स्थिति पर चर्चा हुई और मंत्री के द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को योजनाओं के क्रियान्वयन के निमित आवश्यक निर्देश दिए गए। मंत्री ने कहा कि सरकार की मंशा है कि प्रत्येक शहरी परिवार को बुनियादी नागरिक सुविधा सहज रूप से उपलब्ध हो। संचालन समिति की यह बैठक योजनाओं की प्रगति की निगरानी के लिए एक प्रभावी मंच है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।