Police Bust Bike Theft Gang Recover Eight Stolen Bikes and Arrest Twelve Suspects बाइक चोर गिरोह का किया उद्भेदन, 12 गिरफ्तार, Sasaram Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSasaram NewsPolice Bust Bike Theft Gang Recover Eight Stolen Bikes and Arrest Twelve Suspects

बाइक चोर गिरोह का किया उद्भेदन, 12 गिरफ्तार

(पेज तीन) अधिक बाइकें चोरी हुई थीं। चार मई को तिअराखुर्द के शिवकुमार राम की अपाची बाइक कैमूर जिले की कुदरा थाने की पुलिस ने पकड़ी

Newswrap हिन्दुस्तान, सासारामThu, 8 May 2025 07:16 PM
share Share
Follow Us on
बाइक चोर गिरोह का किया उद्भेदन, 12 गिरफ्तार

नौहट्टा, एक संवाददाता। पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए चोरी की आठ बाइकें बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। वहीं गिरोह में शामिल 12 लोगों को विभिन्न जगहों से गिरफ्तार किया गया है। बताया जाता है कि विभिन्न गांवों से लगातार बाइक चोरी की घटनाएं हो रही थी। जिससे नौहट्टा, रोहतास व चुटिया पुलिस परेशान थी। एक माह के अंदर ही एक दर्जन से अधिक बाइकें चोरी हुई थीं। चार मई को तिअराखुर्द के शिवकुमार राम की अपाची बाइक कैमूर जिले की कुदरा थाने की पुलिस ने पकड़ी। पकड़े गए बाइक चोर से पुलिस ने पूछताछ शुरू की।

जिससे चोरी के राज परत दर परत खुलते गए। इसके बाद एएसपी के नेतृत्व में टीम गठित की गयी। दो दिनों तक पकड़े गए एक चोर की निशानदेही पुलिस ने छापेमारी की। जिसमें आठ बाइकें, 10 मोबाइल के साथ नौ लोगों को दबोचा गया। बताया कि तीन किशोरों को किशोर न्याय परिषद के हवाले किया गया। एएसपी कोटा किरण कुमार ने बताया कि नौहट्टा थाना क्षेत्र के चौखडा से पवन कुमार, रवि कुमार, श्रीकांत कुमार व एक नाबालिग, रोहतास थाना क्षेत्र के प्रिंस कुमार, चंदेश्वर शर्मा, शुभम कुमार व चैनपुर कैमूर थाना के पाली गांव के सुजीत यादव, मोहनिया थाना के मुबारकपुर गांव के आदित्य कुमार, चांद थाना के बड़हिया गांव के उमेश कुमार को गिरफ्तार किया गया। सभी आरोपितों से पूछताछ कर चोरी की अन्य घटनाओं में उनकी संलिप्तता की जांच की जा रही है। बताया कि रोहतास थाना क्षेत्र से चार, नौहट्टा थाना क्षेत्र से एक, मोहनिया कैमूर थाना क्षेत्र से एक, कुदरा थाना क्षेत्र से एक बाइक बरामद की गयी। छापेमारी दल में रोहतास थानाध्यक्ष निकुंज भूषण प्रसाद, नौहट्टा थानाध्यक्ष चंद्रशेखर शर्मा, चुटिया थानाध्यक्ष बिट्टू लाल रंजन, यदुनाथपुर थानाध्यक्ष अनिल कुमार पासवान, रामनरेश सिंह, प्रवीण कुमार, अनामिका कुमारी, विजेन्द्र पाल, नूतन कुमारी, राजेश उपाध्याय, बब्लू कुमार, प्रकाश कुमार, महफूज आलम, जयकिशोर राय आदि शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।