उदास मन को खुशी से भर देते हैं बच्चों के ये नाम, हर नाम का मतलब 'बारिश' modern hindi Sanskrit baby names inspired by rain with meaning in hindi bachchon ke naam, पेरेंटिंग टिप्स - Hindustan
Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़पेरेंट्स गाइडmodern hindi Sanskrit baby names inspired by rain with meaning in hindi bachchon ke naam

उदास मन को खुशी से भर देते हैं बच्चों के ये नाम, हर नाम का मतलब 'बारिश'

Baby Names Inspired With Rain: अगर आपको भी बारिश का मौसम बेहद पसंद करते हैं और चाहते हैं कि आपका बच्चा बारिश की बूंदों की तरह हमेशा हंसता-खिलखिलाता रहे तो उसे इस बेबी लिस्ट में से कोई प्यारा सा यूनिक नाम पसंद करके दे सकते हैं।

Manju Mamgain लाइव हिन्दुस्तानThu, 8 May 2025 03:09 PM
share Share
Follow Us on
उदास मन को खुशी से भर देते हैं बच्चों के ये नाम, हर नाम का मतलब 'बारिश'

बारिश की बूंद ना सिर्फ धरती की प्यास बुझाती है बल्कि एक उदास मन को भी सुकून के कुछ पलों से भर देती है। अगर आप भी अपने रिश्ते और जीवन में बारिश जैसी फ्रेशनेस बनाए रखना चाहते हैं तो अपने बच्चे को ये प्यार भरे नाम दें। इस बेबी लिस्ट में शामिल हर नाम बेहद क्यूट और मीनिंगफुल है, जिसका सीधा मतलब बारिश से जुड़ा हुआ है। अगर आपको भी बारिश का मौसम बेहद पसंद करते हैं और चाहते हैं कि आपका बच्चा बारिश की बूंदों की तरह हमेशा हंसता-खिलखिलाता रहे तो उसे इस बेबी लिस्ट में से कोई प्यारा सा यूनिक नाम पसंद करके दे सकते हैं।

बारिश से जुड़े हैं बच्चों के ये क्यूट मीनिंगफुल नाम

लड़कियों के लिए बारिश से जुड़े नाम

मेघना

मेघना नाम अकसर लड़कियों को दिया जाता है। इस नाम का मतलब बादल या नदी से जुड़ा हुआ है। यह नाम बारिश लाने वाले बादलों की छवि को दर्शाता है।

तृषा

यूनिक और ट्रेंडी नाम पसंद करने वाले लोग अपनी बेटी को तृषा नाम दे सकते हैं। तृषा का अर्थ प्‍यार होता है और मॉनसून की पहली बारिश धरती की प्‍यास बुझाती है और उसे नया जीवन देती है। आप अपनी बेबी गर्ल को तृषा नाम दे सकते हैं।

बरन

बरन नाम को यूनिसेक्स की तरह यूज किया जा सकता है। यह एक साधारण और सुंदर नाम, जो सीधे बारिश को दर्शाता है।

रिमझिम

रिमझिम नाम लड़कियों के लिए पसंद किया जाता है। जिसका मतलब हल्की बारिश से होता है। बता दें, लड़कियों को दिया जाने वाला यह नाम हल्की बारिश की बूंदों की आवाज को दर्शाता है।

वर्षा

यह भारतीय नाम लड़कियों के लिए बहुत पसंद किया जाता है। वर्षा नाम का मतलब बारिश होता है।

रेवा

रेवा एक ट्रेडिशनल नाम है। बारिश या बारिश के पानी की बूंदों को रेवा कहते हैं।

लड़कों के लिए बारिश से जुड़े नाम

वरुण

जल और बारिश के देवता को वरुण कहते हैं।

रित्विक

रित्विक का मतलब ऋतु से जुड़ा हुआ होता है।

मेहुल

मेहुल नाम का अर्थ वर्षा या बादल होता है। यह एक संस्कृत शब्द 'मेह' से लिया गया है जिसका अर्थ 'वर्षा' होता है।

नील

नील एक आइरिश नाम है। नील का मतलब होता है बादल। अगर आप शॉर्ट एंड स्वीट नाम तलाश कर रहे हैं तो नील आपके लिए परफेक्ट नाम हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।