Suspicious Death of Youth Found Hanging in In-laws Home in Rudrapur ससुराल में युवक संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटका मिला, Rudrapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsSuspicious Death of Youth Found Hanging in In-laws Home in Rudrapur

ससुराल में युवक संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटका मिला

रुद्रपुर में एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में उसके ससुराल में फांसी के फंदे से लटका मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवक की शादी करीब एक साल पहले हुई थी और वह...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरThu, 8 May 2025 08:37 PM
share Share
Follow Us on
ससुराल में युवक संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटका मिला

रुद्रपुर, संवाददाता। यूपी निवासी एक युवक का शव बुधवार को संदिग्ध परिस्थितियों में उसके ससुराल में फांसी के फंदे से लटका मिला है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ग्राम लगुचा लखीमपुर खीरी यूपी निवासी 23 वर्षीय हरिओम विश्वकर्मा पुत्र मंगल सेन मजदूरी करता था। करीब एक साल पूर्व उसकी शिव नगर निवासी ज्योति के साथ शादी हुई थी। ससुर नन्हे लाल ने बताया कि 3 माह पूर्व बेटी दामाद के साथ मायके आकर रहने आई थी। बुधवार दोपहर को दामाद दो मंजिले पर बने टिनशेड में गए थे। काफी देर तक नीचे नहीं आने पर उन्होंने दामाद को आवाज दी।

कोई प्रतिक्रिया नहीं आने पर वह गये, लेकिन वहां दरवाजा बंद था। उन्होंने परिवार के अन्य लोगों को बुलाया था। खिड़की से देखने पर दामाद टिनशेड में लगे पंखे के पाइप से धोती के फंदे से लटके हुए थे। वहीं हरिओम चार भाइयों में तीसरे नंबर का था। वहीं थाना ट्रांजिट कैंप प्रभारी मोहन चंद्र पांडे ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।