Mock Drill in Bulandshahr Amidst India-Pakistan War Fears Police on High Alert मॉक ड्रिल---संवेदनशील है जिला बुलंदशहर, पुलिस-प्रशासन अलर्ट मोड पर, Bulandsehar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsMock Drill in Bulandshahr Amidst India-Pakistan War Fears Police on High Alert

मॉक ड्रिल---संवेदनशील है जिला बुलंदशहर, पुलिस-प्रशासन अलर्ट मोड पर

Bulandsehar News - मॉक ड्रिल---संवेदनशील है जिला बुलंदशहर, पुलिस अलर्ट मोड परमॉल ड्रिल---संवेदनशील है जिला बुलंदशहर, पुलिस अलर्ट मोड परमॉल ड्रिल---संवेदनशील है जिला बुलं

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरWed, 7 May 2025 04:11 AM
share Share
Follow Us on
मॉक ड्रिल---संवेदनशील है जिला बुलंदशहर, पुलिस-प्रशासन अलर्ट मोड पर

बुलंदशहर। भारत-पाकिस्तान के मध्य युद्ध की आशंका के मद्देनजर बुधवार को जिला बुलंदशहर में भी मॉल ड्रिक की जाएगी। वैसे भी जिला बुलंदशहर बेहद संवेदनशील है, जिसके चलते पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। बुलंदशहर के नरौरा में सामरिक महत्व का पावर प्लांट मौजूद है, जबकि सिकंदराबाद से नजदीक ही दूसरे जिले में हिंडन एयरबेस बना हुआ है। ऐसे में यहां पुलिस-प्रशासन के साथ-साथ नागरिकों का सतर्क रहना जरूरी है। गौरतलब है कि पाकिस्तान से युद्ध की आशंका को देखते हुए केंद्र सरकार के निर्देश पर बुधवार को देशभर के कई स्थानों पर मॉक ड्रिक की जानी है। मॉक ड्रिल के दौरान नागरिकों को हमला होने की स्थिति में बचाव के तौर-तरीकों एवं अन्य महत्वपूर्ण बातों की जानकारी दी जाएगी।

मॉक ड्रिल के चलते बुलंदशहर पुलिस हाई अलर्ट पर है। जिलेभर में सभी संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील स्थानों पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में लगातार गश्त करने, चेकिंग करने और अफवाह फैलाने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस टीमें बनाकर होटल, लॉज और धर्मशालाओं में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। कोई भी संदिग्ध मिलने पर उससे गहन पूछताछ की जाएगी। सार्वजनिक स्थानों पर सीसीटीवी कैमरों से नजर जिला पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से नजर रखी जा रही है। जिला मुख्यालय पर अंसारी रोड, चौक बाजार समेत बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और अन्य सभी थाना क्षेत्रों में बीट कांस्टेबलों एवं बीट प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में लगातार गश्त करने और सीसीटीवी कैमरों से हर गतिविधि पर सतर्क निगाह रखने के लिए कहा गया है। सोशल मीडिया सैल भी हुआ सक्रिय भारत-पाक के मध्य तनाव के दौरान देशविरोधी एवं असामाजिक तत्वों द्वारा सोशल मीडिया पर भड़काऊ एवं आपत्तिजनक पोस्ट कर माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया जा सकता है। इसको देखते हुए एसएसपी द्वारा सोशल मीडिया सैल को फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, ट्वीटर समेत सभी प्लेटफार्म पर नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं। कोई भी आपत्तिजनक पोस्ट होने पर थाना पुलिस के माध्यम से तत्काल मुकदमा दर्ज कर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। जिले में पूर्व में पकड़े गए हैं आतंकी तत्व जिला बुलंदशहर में पूर्व में कई आतंकी तत्व पकड़े जा चुके हैं। 9 दिसंबर 2022 को एनआईए ने खुर्जा निवासी मोहम्मद शाहबाज अंसारी उर्फ शहजाद निवासी खुर्जा नगर को देश के विभिन्न भागों में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए धन जुटाने और युवाओं को भर्ती करने के लिए भारत और विदेश में स्थित आपराधिक सिंडीकेट ऑब्लिक बैंकों के सदस्यों द्वारा रची गई साजिश से संबंधित मामले में गिरफ्तार किया था। इससे पहले जुलाई और सितंबर 2022 में भी एनआईए ने खुर्जा पहुंचकर जांच-पड़ताल की थी। 27 अक्तूबर 2019 को दिल्ली क्राइम ब्रांच ने एक सूचना पर कोतवाली देहात क्षेत्र से खुर्जा निवासी जाहिद को गिरफ्तार किया था। जाहिद पर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई से जुड़ा होने का आरोप लगाया गया। 13 अप्रैल 2018 को दिल्ली क्राइम ब्रांच ने डी-कंपनी के तीन शूटरों को बुलंदशहर से गिरफ्तार किया था। करीब डेढ़ दशक पहले खुर्जा क्षेत्र में दाऊद कंपनी से जुड़े अबू सलेम के एक पॉटरी में छिपने का पता चला था। वर्ष 2004 में सिकंदराबाद से लश्कर-ए-तैयबा के दो लोग पकड़े गए, जिन्हें करीब दो साल पहले दिल्ली की अदालत से सजा भी सुनाई जा चुकी है। इसी तरह स्याना क्षेत्र में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई से जुड़ा एक चिकित्सक पकड़ा गया, जिसे वर्ष 2016 में बुलंदशहर की अदालत ने सजा सुनाई। कोट- जिला पुलिस पूरी तरह सतर्क है। थाना प्रभारियों और एलआईयू को विशेष सतर्कता बरतने के लिए निर्देशित किया गया है। - दिनेश कुमार सिंह, एसएसपी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।