17 Students from Purnia Polytechnic Selected as Diploma Engineer Trainees at Tata Advanced Systems राजकीय पॉलिटेक्निक के 17 विद्यार्थियों का एयरोस्पेस कंपनी में चयन, Purnia Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPurnia News17 Students from Purnia Polytechnic Selected as Diploma Engineer Trainees at Tata Advanced Systems

राजकीय पॉलिटेक्निक के 17 विद्यार्थियों का एयरोस्पेस कंपनी में चयन

पूर्णिया के राजकीय पॉलिटेक्निक के 17 विद्यार्थियों का चयन टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड में डिप्लोमा इंजीनियर ट्रेनी के पद पर हुआ है। यह चयन नागपुर स्थित प्लांट के लिए किया गया है। प्राचार्य डॉ. संजय...

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाWed, 7 May 2025 04:10 AM
share Share
Follow Us on
राजकीय पॉलिटेक्निक के 17 विद्यार्थियों का एयरोस्पेस कंपनी में चयन

पूर्णिया पूर्व, एक संवाददाता। राजकीय पॉलिटेक्निक पूर्णिया के मेकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के 17 विद्यार्थियों का चयन देश की प्रतिष्ठित एयरोस्पेस कंपनी टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड में डिप्लोमा इंजीनियर ट्रेनी के पद पर हुआ है। यह चयन कंपनी के नागपुर स्थित प्लांट के लिए किया गया है। संस्थान के प्रशिक्षण एवं स्थानन अधिकारी प्रो. अमन कुमार राजन ने जानकारी देते हुए बताया कि यह उपलब्धि विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत और संस्थान के गुणवत्तापूर्ण तकनीकी शिक्षा का परिणाम है। इस अवसर पर संस्थान के प्राचार्य डॉ. संजय कुमार ने चयनित विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि यह सफलता अन्य विद्यार्थियों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बनेगी।

चयन प्रक्रिया के दौरान संस्थान के वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो. नवीन, प्रो. कुमार कार्तिक एवं प्रो. आनंद कुमार उपस्थित रहे। सभी ने विद्यार्थियों को उनके इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के लिए बधाई दी और भविष्य में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।