बारूद का कचरा ले जा रहे ट्रक में लगी आग, पाया काबू
Gorakhpur News - पिपरौली ब्लॉक चौराहा पर मंगलवार देर शाम एक ट्रक में आग लग गई। ट्रक में पटाखों का कचरा था। फायर ब्रिगेड और गीडा पुलिस ने समय पर पहुंचकर आग पर काबू पाया, जिससे कोई बड़ी घटना नहीं हुई। गीडा इंस्पेक्टर ने...

पिपरौली। पिपरौली ब्लॉक चौराहा पर मंगलवार देर शाम अचानक एक ट्रक में आग लग गई। फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया, नहीं तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। गीडा क्षेत्र छपिया में पटाखे की फैक्ट्री है। जहां से हाथरस का ट्रक ड्राइवर सोनू ने बारूद का कचरा उठाया तथा खजनी में भी एक बारूद फैक्ट्री से बारूद का कचरा उठाकर मुजफ्फरनगर जा रहा था। इस दौरान अचानक मंगलवार देर शाम पिपरौली ब्लॉक चौराहे पर पहुंचते ही उसमें आग लग गई, जिससे पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। फायर ब्रिगेड और गीडा पुलिस मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पा लिया गया।
गीडा इंस्पेक्टर विजय कुमार सिंह ने बताया कतरन मे आग लगी थी, आग पर काबू पाया गया, कोई घटना नहीं हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।